सैयद उल कौनैन कॉन्फ्रेंस जश्ने दस्तार हिफजुल कुरान का हुआ आयोजन

सैयद उल कौनैन कॉन्फ्रेंस जश्ने दस्तार हिफजुल कुरान का हुआ आयोजन

11 हाफिजो की हुई दस्तारबंदी

रिपोर्ट-हाफिज नियामत

मछलीशहर नगर के काजी का पूरा वार्ड स्थित मदरसा गौसिया शकुरिया में 11 तलबा के हिफ्ज़ मुकम्मल होने पर बीती रात सैयद उल कौनैन कॉन्फ्रेंस जश्ने दस्तार हिफजुल कुरान दस्तार बंदी का आयोजन किया गया । जिसमें बड़े अकाबिर , उलमाकिराम और शायरों ने शिरकत की ।

ईशा की नमाज के बाद उक्त कार्यक्रम का आगाज कुरान पाक की तिलावत से किया गया। कार्यक्रम के दौरान हिफ्ज पढ़ने वाले 11 तलबा की दस्तारबंदी हुई और हाफिज के खिताब से नवाजा गया।

इसी क्रम में अंजुमन तारीखे इस्लाम ,अंजुमन तौहीदिया , अंजुमनमहमुदिया,अंजुमन अल्विया द्वारा नातिया कलाम पेश कर श्रोताओं का दिल जीत लिया।।

इसी क्रम में मौलाना शमशुद्दीन साहब ने बयान करते हुए कहा कि कुरान केवल मुसलमान के लिए ही नहीं बल्कि दुनिया के तमाम इंसानों के लिए रहनुमाई है।

कहा जिंदगी और आखिरत में कामयाब होना चाहते हैं तो कुरान की रस्सी को मजबूती से पकड़ लो, क्योंकि हर जगह कुरान तुम्हारी रहनुमाई करेगा ।

और दिग्भ्रमित होने से बचाएगा। जलसे को खिताब करने वालों में मौलाना फुरकान रजा ने भाईचारा कायम रखने पर इस्लाही बयान किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एजाज सलमानी और मौलाना मोहम्मद अतिकुर्रहमान ने किया।

इस मौके पर हाफिज एजाज ,हाफिज अजमल, हाफिज इरफान, हाफ़िज़ फैसल,मौलाना अकबर अली, मोहम्मद शाहनवाज ,डॉ मोहम्मद फराज, डॉ मुजीब उर रहमान ,अहमद रजा ,डॉक्टर मुदस्सिर अली, डॉक्टर मुजफ्फर अली, मोहम्मद आकीब, मोहम्मद हसन, डॉक्टर मोहम्मद परवेज, हाजी अब्दुल अजीज, मोहम्मद तनवीर ,मोहम्मद हुसैन ,डॉक्टर आसिफ आदि लोग उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update