स्वयंभू शोभनाथ महादेव मंदिर पर धूम- धाम व गाजे- बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा
स्वयंभू शोभनाथ महादेव मंदिर पर धूम- धाम व गाजे- बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा
11 से 17 फरवरी तक चलेगा शिवमहापुराण कथा
रिपोर्ट-हाफिज नियामत
मछलीशहर जौनपुर -जनपद के तहसील मछलीशहर क्षेत्र के अंतर्गत देवरिया गांव स्थित शोभनाथ मंदिर पर गांव के कल्याण हेतु बड़ी ही धूमधाम व गाजे -बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई।
बताते चले कि यह कलश यात्रा मंदिर से होकर पूरे गांव में तमाम महिलाऐं अपने सिर पर कलस रखकर परिक्रमा करते हुए और भोलेनाथ का जयकारा लगाते व नाचते हुऐ स्वयंभू शोभनाथ महादेव मंदिर पर सम्पन्न की गई ।
इस कलश यात्रा में कथावाचक चंद्रशेखर आनंद जी महाराज, पुजारी मातन्ड जी महाराज ,कलस यात्रा व 11 फरवरी से चल रहे शिव महापुराण कथा के व्यवस्थापक कमला हास्पिटल एण्ड रिसर्च ट्रामा सेंटर के डायरेक्टर डॉ आरबी चौहान, रणजीत यादव, विपिन सिंह ,धनेश यादव, केशव प्रसाद, अजय मौर्या, पत्रकार सतीश चंद्र दुबे, पत्रकार संजय सिंह पत्रकार कमलेश मिश्र, सन्तोष तिवारी और गांव के सभी संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित थे।
मंदिर के व्यवस्थापक डॉ आरबी चौहान ने बताया कि सोमनाथ मंदिर पर 11 फरवरी से 17 फरवरी तक शिव महापुराण की कथा चल रही है और 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन हवन एवं महाप्रसाद का कार्यक्रम होगा।
आप सभी ग्रामवासी तथा क्षेत्रवासी से मैं निवेदन करता हूं कि स्वयंभू शोभनाथ महादेव मंदिर पर हो रहे शिवमहापुराण की कथा में शामिल होकर अपने जीवन को सफल बनाऐ और प्रसाद ग्रहण करें। इस अवसर पर समस्त पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।