अपराध निरोधक कमेटी ने की एक असहाय की आर्थिक मदद
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —-अपराध निरोधक कमेटी की टीम ने संजय प्रजापति की 5100 रुपए देकर आर्थिक मदद की । कमेटी अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि हमारे जिला उपमंत्री एजाज अहमद के संज्ञान में ये बात आई की करदहा गांव के निवासी संजय प्रजापति के दादा जी का स्वर्गवास हो गया है
और आगे के कार्यक्रम के लिए उनकी माली हालत ठीक नहीं है तो कमेटी ने तुरंत सर्वे कराकर उक्त व्यक्ति को कमेटी के माध्यम से 5100 रुपए की आर्थिक मदद की और आश्वाशन दिया की आगे भी कोई जरूरत हो तो बताइएगा ।
उक्त अवसर पर अशोक कुमार, भुल्लन भारती, रतन मौर्या, मीरु अहमद, सुरेश सरोज, अमित सिन्हा, मो. अरशद, मुगना, अनीता , हरीश सरोज आदि लोग मौजूद रहे।

