सभासद ने हरी झंडी दिखाकर सोम प्रचार वाहन को किया रवाना
![](https://hind24tv.in/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20230312-WA0020-1024x768.jpg)
सभासद ने हरी झंडी दिखाकर सोम प्रचार वाहन को किया रवाना-
एलईडी वैन से जन-जन तक लोगों को मिलेगी जानकारी- आलोक गुप्ता-
रिपोर्ट-विक्की कुमार गुप्ता
मुंगरा बादशाहपुर l मुंगरा बादशाहपुर कस्बे में सोम डिजिटल एलईडी प्रचार वाहन डिस्पले का शुभारंभ राजकुमार उमरवैश्य (राजू) व सिटी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू ) ने संयुक्त रूप से मंत्रउच्चारण के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l सोम एलईडी प्रचार वाहन के प्रोपराइटर विकेश गुप्ता ने एलईडी प्रचार वाहन का विधि विधान से पूजा अर्चना कियाl
इस दौरान सिटी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता ने कहा कि सोम एलईडी डिजिटल प्रचार वाहन के शुभारंभ से जन जन तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं व्यवसाय से संबंधित जानकारी मिलेगी डिजिटल प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोग अपने व्यवसाय को नई दिशा, साथ ही प्रचार प्रसार के लिए अधिक धन व्यय नहीं करना पड़ेगाl कहां की या वाहन नगर क्षेत्र सहित गांव के विभिन्न इलाकों में घूम कर सरकारी एवं गैर सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए मील का पत्थर साबित होगाl
प्रचार वाहन के प्रोपराइटर विकेश गुप्ता ने बताया कि आज के आधुनिक युग में डिजिटल प्रचार-प्रसार होना अति आवश्यक हैl जिसको देखते हुए व्यापारियों सहित राजनैतिक एवं समाजसेवियों के लिए कम पैसे में बेहतर सुविधा देने के लिए संकल्पित हूंl
इस अवसर पर इंजी. उमाशंकर गुप्ता ,विनय सिंह( पिंटू), विकल कुमार गुप्ता, रंजीत भोजवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता, राजीव गुप्ता( दाल मिल) ,राजकुमार उमरवैश्य (नेता), सभासद कल्लू सोनी, शिवम जयसवाल, सुरेश सोनी, निशू केसरी, शिवकुमार लल्ला, अनिल भूरे, अनिल कुमार लप्पु, अनिल , माता प्रसाद गुप्ता व राजकुमार गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे!