बूथ सशक्तिकरण मण्डल कार्यशाला का हुआ आयोजन

रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह

जलालपुर— क्षेत्र के सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय में भाजपा मण्डल जलालपुर द्वारा आयोजित बूथ सशक्तिकरण अभियान मण्डल कार्यशाला में मुख्य अतिथि जिलामहामंत्री डॉ अजय कुमार सिंह ने उपस्थित शक्तिकेन्द्र संयोजकों एवं अल्पकालिक विस्तारकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी का यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है ।

इस अभियान के मूल में हमें 2024 में लगातार तीसरी बार मोदी जी को पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बनाना है।सशक्त बूथ ही किसी भी चुनाव में हमारी जीत की पक्की गारंटी है।

केंद्र में विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता के रूप में प्रधानमंत्री मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी लगातार देश व प्रदेश की बेहतरी के लिए दिनरात काम कर रहे हैं।

हम सबको प्रयास करना है कि समाज के चतुर्मुख विकास का यह क्रम रुकना नहीं चाहिए।इसके लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर बूथों को सशक्त बनाना है और इस अभियान को सफल बनाना है।

कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री कृष्णचन्द्र चौबे व अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष रणविजय सिंह ने किया।
इस अवसर पर राजबहादुर दुबे,जटाशंकर सिंह,श्रीनिवास राय,उदयप्रताप सिंह,धीरेंद्र सिंह मिंटू,सुशील निषाद,मान्धाता पांडेय,विपिन मिश्रा,विपिन सिंह,भैयालाल सरोज,ललितमोहन सिंह,पुरुषोत्तम विश्वकर्मा,अवधेश पटेल,जिलेदार सिंह,विनय शर्मा,अभिनव सिंह आदि उपस्थित रहे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Subscribe To Our Newsletter

Coronavirus Update