जौनपुर।रंगों का त्योहार होली मिलन समारोह का आयोजन मड़ियाहूं विधायक डॉक्टर आरके पटेल ने मड़ियाहूं वैष्णवी मैरिज हाल में किया गया
dजौनपुर।रंगों का त्योहार होली मिलन समारोह का आयोजन मड़ियाहूं विधायक डॉक्टर आरके पटेल ने मड़ियाहूं वैष्णवी मैरिज हाल में किया गया।
रिपोर्ट-अशोक कुमार दुबे
जौनपुर।मड़ियाहूं मुख्य अतिथि के रूप में मछली शहर सांसद बीपी सरोज रहे इस होली मिलन समारोह रंग गुलाल और होली के गीतों से और झांकियां से सजे इस रंगारंग कार्यक्रम में क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी और अपना दल एस कार्यकर्ता मड़ियाहूं विधानसभा की सम्मानित जनता और पत्रकार सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि ने शिरकत की सभी लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
सांसद बीपी सरोज सरकार की योजनाएं बताइए।
वही विधायक डॉक्टर आरके पटेल ने सभी को होली की बधाई देते हुए कहा कि होली का पर वह आपसी भाई चारों एवं सौहार्द की प्रतीक है
होली का रंग सभी के जीवन में खुशहाली लाए उन्होंने कहा कि पूरे रिश्तो को भूल कर अपना रिश्ता बनाने की सीख या होली देता है समारोह में आए हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद बना रहे इस कार्यक्रम में मौजूद रहे
अपना दल एस के राष्ट्रीय कार्यकारी सचिव माता बदल तिवारी पप्पू माली भाजपा मछली शहर सांसद रामविलास अखिल प्रताप सिंह ब्रह्मदेव मिश्रा सरदार परमजीत सिंह पूर्व चेयरमैन कमला प्रसाद साहू प्राचीन कांवरिया संघ अध्यक्ष श्याम बाबू टैंपू से अपना दल एस जिला अध्यक्ष लाल बहादुर पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे