जौनपुर।खंड शिक्षा अधिकारी ने कराया पुस्तक वितरण का कार्यक्रम
![](https://hind24tv.in/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230406-WA0034-1024x768.jpg)
जौनपुर।खंड शिक्षा अधिकारी ने कराया पुस्तक वितरण का कार्यक्रम
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय त्रिलोचन जलालपुर में नि:शुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी जलालपुर रमाकांत सिंह के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि राजीव कुमार उपस्थित रहे।
खंड शिक्षा अधिकारी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय में हो रहे कार्यों एवं अवशेष कार्यों के विषय में बताया ।
प्रमुख प्रतिनिधि ने विद्यालय में कायाकल्प के अधूरे कार्यों एवं अन्य कार्यों को अविलंब पूरा करा देने के संदर्भ मे कहा कि कार्यों को कराने के लिए टेंडर हो चुका है जैसे ही धन प्राप्त होता है कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा।
उन्होंने इस विद्यालय को ब्लॉक का मॉडल विद्यालय बनाने का संकल्प दोहराया।
बच्चों को मुख्य अतिथि एवं खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा किताबें वितरित की गई ।
कार्यक्रम के आखिरी में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुमित्रा देवी ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया ।
इस कार्यक्रम में एआरपी में रूद्रसेन सिंह,डा गिरीश सिंह, अनिल गुप्ता, रायसाहब शर्मा, देवेन्द्र दुबे और नोडल संकुल मो इमरान, रविप्रकाश सिंह, अनिल कुमार तथा कमलेश सिंह के साथ सभी शिक्षक गण और बच्चे मौजूद रहे ,।
कार्यक्रम का संचालन रूद्रसेन सिंह ने किया ।