जौनपुर।लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा दिलाना सरकार का लक्ष्य है:अखिल प्रताप सिंह सोमवंशी

जौनपुर।लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा दिलाना सरकार का लक्ष्य है:अखिल प्रताप सिंह सोमवंशी

रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह

नगर पंचायत रामपुर भाजपा मंडल कार्यालय पर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को निशुल्क चिकित्सा परामर्श व दवाई वितरण की गई।

बता दें भाजपा मंडल कार्यालय रामपुर पर भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा मछलीशहर जिलाध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह सोमवंशी ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया।

लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य है कि हर गरीब,किसान, मजदूर को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए सरकार द्वारा तरह-तरह की कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया गया है।

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ लोगों को निशुल्क दवाएं भी दी जा रही हैं भारतीय जनता पार्टी आम जनमानस के लिए हमेशा से काम करती आई है और आगे भी करती रहेगी,भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से आज के समय में आयुष्मान कार्ड धारकों को कई गंभीर बीमारियों का आसानी से इलाज करा पाना संभव हो गया है।

सरकार ने आम जनमानस को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो इसके लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं जो कारगर साबित हुआ है।


भाजपा मंडल अध्यक्ष शरद उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से जनता के हित में कार्य करती आई है और आगे भी जनता के लिए कार्य करेगी भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है और सरकार की इस मुहिम से आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ प्रदान होगा।

इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री श्यामदत्त दुबे,युवा मोर्चा जिला महामंत्री रिशु सिंह,सूर्यप्रकाश त्रिपाठी, अशोक दुबे, अशोक चौबे, मनोज सिंह, विजय जायसवाल, गुलाब पाठक,शहजाद सिद्दीकी समेत नगर पंचायत के काफी लोग मौजूद रहे। आये हुये सभी अतिथियों का युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष धीरज दुबे ने आभार व्यक्त किया

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update