यूपी।बज गया निकाय चुनाव का बिगुल, जौनपुर में चार मई को होगा चुनाव
जौनपुर। नगर निकाय चुनाव के लिए रविवार की देर शाम तारीखों का ऐलान उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग ने कर दिया। दो चरणो में प्रदेश में दो चरणो में वोटिंग होगी। पहले चरण के लिए चार मई को तथा दूसरे चरण के लिए 11 मई को मतदान होगा। मतो की गणना 13 मई को होगी।
जौनपुर में चार मई को मतदान होगा।
चुनाव का ऐलान होते ही प्रत्याशियों ने अपने अपने तरकस तीर कमान निकालकर मैदान में आ गये है। हलांकि मुख्य पार्टियों के बैनर तले चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी टिकट पाने के लिए अपने पार्टी के आकाओ की जी हुजुरी तेज कर दिया है।