लोकतन्त्र कि रक्षा के लिए सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता : राजेश तिवारी
लोकतन्त्र कि रक्षा के लिए सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता : राजेश तिवारी
रिपोर्ट-हाफिज नियामत
मछलीशहर। कांग्रेस कमेटी द्वारा मछलीशहर के जंघई मोड़ पर नुककड़ सभा का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्यअतिथि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी एवं उत्तर प्रदेश,छत्तीसगढ़ सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री राजेश तिवारी जी द्वारा सभा को सम्बोधित किया गया,नुक्कड सभाकि अध्यक्षता महमूद अंसारी जी ने किया ।
सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने कहा कांग्रेस पार्टी देश भर मे जय भारत सत्याग्रह कर रही है जो जिलेवार किए जाएंगे, श्री राहुल गांधी जी के साथ पूरा कांग्रेस का कार्यकर्त्ता देश के लोकतन्त्र कि रक्षा के लिए लड़ रहा है,राहुल गांधी जी के साथ कदम से कदम मिलाकर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरना होगा,चुनाव आते जाते रहेंगे,लेकिन देश इन सबसे आगे है कांग्रेस पार्टी ने कभी आरएसएस कि विचारधारा से समझौता नही किया है ना करेगी, देश भर मे राहुल गांधी जी आरएसएस कि विचारधारा से लड़ रहे है, हमें देश के संविधान को बचाना है, कांग्रेस पार्टी जन आन्दोलन करके देश कि आवाज़ बन रही है,
देश मे विकास बनाम विनाश कि लड़ाई है, एक तरफ भाजपा है जो देश का विनाश कर रही है दूसरी तरफ कांग्रेस है जिसने देश का विकास किया है और आगे भी विकास की लड़ाई को मजबूती से लड़ रही है,देश मे सुई बनाने से लेकर हवाई जहाज़ बनाने का काम कांग्रेस ने किया देश कि संवैधानिक संस्थानों का दुरपयोग हो रहा है,ईडी और सीबीआई का ऐसा दुरपयोग आज़ादी के बाद पहली बार हो रहा है।
राजेश तिवारी ने कहा उत्तर प्रदेश मे निकाय चुनाव कि घोषणा हो गई है हम बदलाव कि रणनिति के साथ मैदान मे उतरेंगे, निकाय चुनाव कांग्रेस पार्टी पूरी मज़बूती के साथ लड़ेगी, हम जनता को बताएंगे की किस तरह निकायों मे लोगो के ऊपर अतिक्रमण के नाम पर उनका उत्पीड़न किया गया, निकाय चुनाव मे जनता भाजपा का सूपड़ा साफ कर देगी,देश मे सिर्फ कांग्रेस लड़ रही है राहुल गांधी जी ने देश के गरीब और मजदूर कि आवाज़ को बुलन्द किया है ।
दलित कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सोनकर ने कहा कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता राहुल गांधी जी के साथ है, हम मिलकर आरएसएस और भाजपा का मुकाबला करेंगे।कांग्रेस पूरी मज़बूती के साथ निकाय चुनाव मे मैदान मे उतरेगी हम जीतने के लिए चुनाव लड़ेंगे ।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष मकसूद खान ,प्रदेश सचिव विजेंद्र मिश्रा, धर्मेंद्र निषाद ,रामचंद्र मिश्रा ,राकेश उपाध्याय ,तिलकधारी निषाद, विशाल सिंह हुकुम ,जिला महासचिव प्रमोद सिंह, शैलेंद्र सिंह ,राकेश सिंह डब्बू ,महिला जिला अध्यक्ष रेखा सिंह, लव कुमार गुप्ता, प्रेमचंद यादव, सुरेश गौड़ , जब्बार सलमानी, सेवादल के जिला अध्यक्ष आरिफ सलमानी, मुकुंदी गौतम ,नगर अध्यक्ष शकील अहमद, जमील अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष सुनील यादव, शैलेश कनौजिया ,अंकित पाल, रोहित यादव ,विशाल सोनकर, सत्येंद्र सोनकर, नवनीत सोनकर, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।