जौनपुर।थाना मड़ियाहूँ पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में टॉप-टेन/हिस्ट्रीशीटर/गोकश जहीर कुरेशी को किया गया गिरफ्तार,

जौनपुर।थाना मड़ियाहूँ पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में टॉप-टेन/हिस्ट्रीशीटर/गोकश जहीर कुरेशी को किया गया गिरफ्तार,

प्रभारी निरीक्षक के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी गोली बाल बाल बचे

अभियुक्त के पैर में लगी गोली। अभियुक्त के पास से एक तमंचा व एक खोखा कारतूस तथा एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, लोहे का धारदार चापड़ 03 व एक लोहे की रेती बरामद किया गया।

श्रीमान्  पुलिस अधीक्षक, जौनपुर श्री अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ श्री अशोक कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे प्र.नि. ओम नारायण सिंह के नेतृत्व मे आज दिनांक 15.04.2023 को थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा बेलवां बाजार में रात्रि गस्त के दौरान जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी कि कुछ लोग अक्सर रात्रि में स्वचालित हथियार व धारदार हथियार लेकर लुकछुप कर अपराध कारित करते हैं जो आज मड़ियाहूं क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने वाले हैं ।

इस सूचना पर पुलिस टीम बताये हुए स्थान पर रवाना होकर भुभुवार गेट के 100 मीटर पहले पहुँची तभी मछलीशहर की तरफ से एक व्यक्ति मोटर साईकिल से तेजी से आता दिखायी दिया, उस व्यक्ति के भुभुवार गेट के नजदीक पहुंचने पर पुलिस टीम द्वारा एक बारगी सरकारी सुमो की लाईट तथा टार्च की रोशनी से रोकने का इशारा किये किन्तु वह व्यक्ति रूकने की बजाय चिल्लाते हुए अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देख कर अचानक मोटरसाईकिल भुभुवार गेट की तरफ मोड कर भागने लगा तथा भुभुवार गेट से मडैया भुभुवार जाने वाली रोड पर करीब 100 मीटर जाते समय मोटर साईकिल डिसबैलेन्स होकर गिर पड़ी और वह व्यक्ति मोटर साईकिल छोड़ कर भागने लगा।

पुलिस बल उक्त व्यक्ति की तरफ बढे की वह व्यक्ति अपने आप को पुलिस से घिरता देख कर अपने पास लिए हुए असलहे से पुलिस टीम को लक्ष्य करके फायर किया, जिससे सरकारी वाहन सुमो के ड्राइविंग सीट की तरफ गोली गेट में लगी जिससे चालक बाल बाल बचे ।

चारो तरफ से घेरने हेतु उस व्यक्ति का पीछा करते हुए आत्मसमर्पण करने हेतु चेतावनी दिया जाता रहा किन्तु वह व्यक्ति झाड़ियो में आड़ लेकर पुलिस टीम को लक्ष्य करके पुनः फायर किया तो गोली प्र.नि.मड़ियाहूँ ओम नारायण सिंह द्वारा पहने हुए बुलेट प्रूफ जैकेट मे लगी। तत्पश्चात प्र.नि. द्वारा खुद को तथा अपने पुलिस टीम के जीवनरक्षार्थ आत्मसमर्पण तथा गिरफ्तारी हेतु चेतावनी देते हुए सरकारी पिस्टल से दो राउन्ड फायर किया तथा उ.नि. श्री सन्तराम यादव द्वारा अपने सरकारी पिस्टल से दो राउन्ड फायर किया गया। कुछ देर बाद  उक्त व्यक्ति की तरफ से फायर रूक गया और जोर से चीखने कराहने की आवाज आयी।

पुलिस द्वारा हिकमतअमली से अपने आप को बचाते हुए चारो तरफ से घेर कर समय करीब 04.00 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया तथा पकडे हुए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम जहीर कुरैशी उर्फ जहीर अहमद पुत्र मो. सगीर निवासी कसाबटोला थाना मडियाहूँ, जौनपुर उम्र करीब 35 वर्ष बताया तथा अभियुक्त के पास से एक कट्टा 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, 03 लोहे का धारदार चापड, एक लोहे की रेती बरामद किया गया । अभियुक्त के आपराधिक इतिहास  के संबंध में आसपास के जनपदों से जानकारी की जा रही है ,आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है

गिरफ्तार/घायल अभियुक्त-

1. जहीर कुरेशी पुत्र सगीर अहमद निवासी कसाब टोला थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर।

आपराधिक इतिहास-

1. मु.अ.सं.145/20 धारा  3(1) यू.पी. गैंगेस्टर एक्ट थाना मडियाहूँ, जौनपुर

2. मु0अ0सं0 116/20 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना मडियाहूँ, जौनपुर

3. मु0अ0सं0 198/19 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना मडियाहूँ, जौनपुर

4. मु0अ0सं0 35/20 धारा 429 भा.द.वि. व 11 पशुक्रूरता अधिनियम थाना मडियाहूं, जौनपुर

5. मु0अ0सं0 152/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मडियाहूँ, जौनपुर

6. मु0अ0सं0  84/23 धारा 307 भादवि थाना मडियाहूँ, जौनपुर

7. मु0अ0सं0 85/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मडियाहूँ, जौनपुर

8. मु0अ0सं0 86/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना मडियाहूँ, जौनपुर

बरामदगी का विवरण-

1.एक तमंचा 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर तथा एक जिन्दा कारतूस 315 बोर

2. लोहे का धारदार चापड़ 03

3. एक लोहे की रेती

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

1. प्र.नि. ओमनारायण सिंह, कोतवाली मडियाहूँ,जौनपुर

2. व.उ.नि. सन्तोष कुमार शुक्ला, उ.नि. सन्तराम यादव,उ.नि. शिवभंजन प्रसाद, उ.नि. सन्तोष दूबे, उ.नि. धर्मेन्द्र दूबे

3. हे.का. राममिलन, हे0का0 दीपचन्द्र चौहान, हे.का. महफूज हाशमी, हे.का. जितेन्द्र देव पाण्डेय, हे.का. राजकुमार भारद्वाज, हे0का0 सूरज सोनकर, का. कमलेश पासवान, का. भानुप्रताप यादव, का. रामाशीष यादव, का. राजेन्द्र प्रसाद, का. शिवम गुप्ता, का. राहुल मौर्या, का. सन्दीप कुमार गुप्ता, का0 रामआशीष यादव थाना मडियाहूँ, जौनपुर

रिपोर्ट-अशोक कुमार दुबे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update