द मर्सी क्लब ने राहगीरों के लिए किया प्याऊ की व्यवस्था

द मर्सी क्लब ने राहगीरों के लिए किया प्याऊ की व्यवस्था
रिपोर्ट मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — द मर्सी क्लब जलालपुर ने जलालपुर चौराहे पर आने जाने वाले राहगीरों के लिए पानी और मिष्ठान की व्यस्था किया है । क्लब के प्रांतीय चेयरमैन एजाज अहमद हाशमी ने कहा की आने जाने वाले लोगो के लिए यहां पानी की सार्वजनिक व्यवस्था नही है ।
इसलिए प्रत्येक वर्ष यहां पर प्याऊ की व्यवस्था की जाती है और किसी प्यासे को पानी पिलाना सबसे पुण्य का काम है ।उक्त अवसर पर उपस्थित क्लब मेम्बर रतन लाल मौर्या ने कहा की क्लब इसके अलावा भी कई जगहों पर प्याऊ लगाने का विचार कर रही है ।
उक्त अवसर पर क्लब मेम्बर दिलबहार, मीरू अहमद, मूगना देवी, अनीता, शिल्पा, सरोजा, संजय यादव, लालबहादुर यादव, गुड्डू आदि लोग मौजूद रहें ।