नेशनल क्वालिटी सर्टिफिकेशन टीम ने सीएचसी रेहटी का किया निरिक्षण
नेशनल क्वालिटी सर्टिफिकेशन टीम ने सीएचसी रेहटी का किया निरिक्षण
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर (जौनपुर) नेशनल क्वालिटी सर्टिफिकेशन टीम ने जलालपुर ब्लाक अंतर्गत रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरिक्षण किया।
अस्पताल के गुडवत्ता को सुदृढ़ बनाने की योजना के अंतर्गत बुधवार के सुबह नेशनल क्वालिटी सर्टिफेकेशन टीम मेंबर मण्डलीय सलाहकार डाक्टर शालिनी सिंह, डाक्टर हसनैन सिद्दीकी जिला सलाहकार के द्वारा रेहटी अस्पताल का निरिक्षण किया गया।
जिसमे जननी सुरक्षा संबधित , डिलीवरी पॉइंट, फार्मेशी, पैथलाजी लैब, इमरजेंसी सेवा, नेत्र रोग, दंत रोग, जनरल ओपीडी, आईपीडी सहित सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमो की गुड़वात्ता की जाँच की गयी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर आलोक कुमार सिंह ने बताया की स्टेट लेबल की टीम द्वारा दो दिवसीय निरिक्षण किया जा रहा हैं।
अस्पताल मे उपस्थित लोगो मे डाक्टर तनवीर सद्दीकी, डाक्टर क्षितिज पाठक, डाक्टर प्रवीण कुमार, डाक्टर विनय कुमार, डाक्टर सोनम वर्मा,डाक्टर रंजना राय, आशुतोष सिंह, राकेश कुमार चौबे।