अवधेश राय हत्‍याकांड में माफिया मुख्‍तार अंसारी को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, एक लाख रुपए जुर्माना भी लगाया

अवधेश राय हत्‍याकांड में माफिया मुख्‍तार अंसारी को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, एक लाख रुपए जुर्माना भी लगाया

वाराणसीः पूर्वांचल में बहुचर्चित अवधेश राय हत्याकांड में 32 साल के इंतजार के बाद सोमवार को वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट में माफिया मुख्तार अंसारी दोषी करार देने के बाद सजा का ऐलान कर दिया,
सोमवार 12 बजे के करीब पहले तो कोर्ट ने माफिया अंसारी को दोषी कर दिया और फिर दोपहर 2 बजे जज अवनीश ने दोषी अंसारी को उम्रैकद की सजा सुनाई है. अंसारी पर एक लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया है,
शारीरिक तौर पर अंसारी कोर्ट में मौजूद नहीं था और सुनवाई के दौरान वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिये जुड़ा था।
गौरतलब है कि 32 साल से यह मामला कोर्ट में पेंडिग था. पूर्वांचल में अवधेश राय की सुबह-सुबह हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड में मुख्तार अंसारी और पूर्व विधायक अब्दुल कलाम को नामजद किया गया था.
बताते हैं कि 3 अगस्त 1991 को अजय राय के भाई अवधेश राय अपने घर के बाहर खड़े थे. इस दौरान बदमाशों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया था. घटना में उनके भाई अजय राय मुख्य गवाह थे, जिन्हें कई बार जान से मारने की मिली धमकी. लेकिन वह डरे नहीं और अब उन्हें न्यान मिला है।

3 अगस्त की सुबह हल्की हल्की बारिश हो रही थी. कांग्रेस नेता अवधेश राय अपने भाई के साथ घर के बाहर खड़े थे और बातचीत कर रहे थे. अचानक एक वैन वहां आकर रुकी और इससे पहले कि अजय और अवधेश कुछ समझ पाते, उन पर गोलियां बरसनी शुरू हो गई.

घटना में अवधेश की मौत हो गई थी और भाई अजय राय बाल-बाल बच गए थे.
कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय ने चेतगंज थाने में मुख्तार अंसारी, भीम सिंह, कमलेश सिंह, राकेश नाई और पूर्व एमएलए अब्दुल कलाम के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. 5 आरोपियों में से आरोपी अब्दुल कलाम की मौत हो चुकी है।

निचली अदालत में वकील नित्यानंद राय ने कोर्ट के फैसले के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि मुख्तार अंसारी को आज कोर्ट ने दोषी करार दे दिया है. 32 साल बाद ये दिन आया है.

सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिय मुख़्तार अंसारी कोर्ट में पेश हुए थे।
मुहम्‍मदाबाद ब्‍लाक के प्रमुख अवधेश राय ने कोर्ट के फैसले का स्‍वागत करते हुए कहा कि यह न्‍याय की जीत है, हम अदालत के फैसले का स्‍वागत करते हैं। इसका पूरा श्रेय यूपी के यशस्‍वी मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ जी को है। जिनके बदौलत आज उत्‍तर प्रदेश और मुहम्‍मदाबाद अपराधमुक्‍त हो गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update