Jaunpur News;शिव मंदिर पर पत्रकार ने कराया रूद्राभिषेक
शिव मंदिर पर पत्रकार ने कराया रूद्राभिषेक
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- क्षेत्र के प्रधानपुर गांव निवासी पत्रकार मनोज सिंह ने मंगलवार को अपने छोटे भाई धर्मेन्द्र सिंह व उनकी पत्नी रिशु सिंह के हाथों रूद्राभिषेक करवाया।
जिसमें समस्त परिवार व गांव के लोग मौजूद रहे । यह रूद्राभिषेक पंडित मिथिलेश मिश्रा ने सकुशल मन्त्रोचार के साथ सम्पन्न कराया ।
पत्रकार मनोज सिंह ने बताया कि 6जून 2011 को शिवमन्दिर की स्थापना हुई थी । तभी से बाबा भोलेनाथ के कृपा से लगातार हम सपरिवार प्रत्येक वर्ष 6 जून को रूद्राभिषेक करवाते हैं।
जिससे हमारे परिवार के साथ साथ क्षेत्र की कुशलता व सुख शांति बरकरार रहे । इस अवसर पर राम सूरत सिंह, अनिल सिंह, प्रितेश सिंह , राजन सिंह, आलोक श्रीवास्तव, एकदन्त मिश्रा, सुधा सिंह, होसिला देवी ,रीना सिंह , शकुन्तला सिंह, अंजना सिंह, प्रियंका सिंह, ऊषा देवी, मालती देवी, पुष्पा देवी, जूही आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
You have remarked very interesting points! ps nice website.Raise range