जौनपुर।खुशी होटल में पूर्व विधायक ने किया प्रेस कांफ्रेंस
जौनपुर।खुशी होटल में पूर्व विधायक ने किया प्रेस कांफ्रेंस
रिपोर्ट- मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित खुशी होटल में शनिवार को जफराबाद विधानसभा के पूर्व विधायक डा० हरेंद्र प्रसाद सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया । आयोजित प्रेस वार्ता में विधायक जी ने कहा कि प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना में जफराबाद विधान सभा क्षेत्र में 12 सड़के बनी है।
पेयजल के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि दूषित जल के कारण विमारियाँ लगातार बढ़ रही है। सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत घर-घर शुद्ध पेयजल पहुँचाने के लिए प्रत्येक गांवों में लगभग 1200 फीट गहरा बोरींग का कार्य चल रहा है । जिससे लोगों को आरो से भी अच्छा शुद्ध जल मिल सके। आगामी 24 दिसम्बर तक सभी के घरों तक शुद्ध पेय जल पहुँच जायेगा।
पूर्व विधायक ने कहा कि रेलवे मे भी जिले मे महत्वपूर्ण कार्य हुए है।जिसमें 125 करोड़ की लागत से जफराबाद स्टेशन,ओवर ब्रिज का कार्य कराया जायेगा।क्षेत्रीय जनता के हित मे जलालगंज रेलवे स्टेशन पर मेमों
स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का ठहराव प्रारंभ हो गया है ।
और शारदा सहायक 36 पर 21 नहर पुलिया तथा 12 नहर पुलिया का चौड़ी करण कराया गया है। जिससे किसान ट्रैक्टर लेकर इस पार से उस पार जा सके।
प्रश्न के जबाब में उन्होंने कहा कि जफराबाद विधानसभा में चारों तरफ सड़क का जाल बिछ गया है । प्रधानपुर से नेवढ़िया तक की सड़क का कार्य जल्द ही प्रारंभ हो जाएगा । क्योंकि मेरी नजर में अब यही सड़क बची रह गयी है ।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राम विलास पाल,विनय सिंह,आमोद सिंह,बृजेश सिंह,विजय कुमार पटेल,महेन्द्र प्रजापति,राधे श्याम विश्वकर्मा, मोहन राजभर,रमेश जाय सवाल,रामसमुझ निषाद,रामचंद्र मौर्य समेत अन्य लोग मौजूद रहे।