लखनऊ: SDM ज्योति मौर्य पहुंचीं लोक भवन,ज्योति मौर्य ने दो पेज में अपना लिखित जवाब शासन को भेजा
लखनऊ: SDM ज्योति मौर्य पहुंचीं लोक भवन,ज्योति मौर्य ने दो पेज में अपना लिखित जवाब शासन को भेजा
SDM ज्योति मौर्य मामला इन दिनों खूब सुर्खियों में है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश शासन ने SDM ज्योति मौर्य को पूरे मामले पर जवाब तलब किया था. जिस पर ज्योति मौर्य ने दो पेज में अपना लिखित जवाब शासन को भेजा है. वहीं, मामला कोर्ट तक भी जा पहुंचा है. जिस पर ज्योति ने कहा कि वह अपना पक्ष अब कोर्ट में ही रखेंगी.
इन दिनों सोशल मीडिया पर चल रहे विवाद को देखते हुए उत्तर प्रदेश शासन ने SDM ज्योति मौर्य को पूरे मामले पर जवाब तलब किया था. जिस पर ज्योति मौर्य ने दो पेज में अपना लिखित जवाब शासन को भेजा है. ज्योति मौर्य का जवाब नियुक्ति विभाग को भेज दिया गया है. वह शुक्रवार दोपहर दो बजे लोक भवन पहुंचीं और अपना जवाब देकर वापस चली गईं.
बता दें, एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक के बीच का विवाद अब कोर्ट तक भी पहुंच चुका है. वहीं, ज्योति मौर्य ने होमगार्ड विभाग के द्वारा शुरू की गई जांच में बयान देने से मना कर दिया है.
चपरासी पति आलोक मौर्य की अफसर पत्नी ज्योति अब कोर्ट में ही अपना पक्ष रखेंगी. ज्योति मौर्य ने डीजी होमगार्ड के आदेश पर शुरू हुई जांच में बयान दर्ज कराने के लिए भेजे गए नोटिस का जवाब देते हुए साफ कहा है कि यह उनका व्यक्तिगत और पारिवारिक मामला है. इसके लिए वह सिर्फ अदालत में ही अपना पक्ष रखेंगी.
बता दें कि ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने आरोप लगाया है कि होमगार्ड के जिला कमांडेंट मनीष दुबे से उनकी पत्नी का अफेयर चल रहा है. मनीष दुबे के साथ मिलकर ज्योति मौर्य उसकी हत्या करवा सकती हैं. आलोक मौर्य की शिकायत पर डीजी होमगार्ड बीके मौर्य ने मनीष दुबे के खिलाफ जांच के आदेश दिए.