जौनपुर।कम्पोजिट विद्यालय दुबेपुर में शिक्षा चौपाल का हुआ आयोजन

कम्पोजिट विद्यालय दुबेपुर में शिक्षा चौपाल का हुआ आयोजन
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — कम्पोजिट विद्यालय दुबेपुर में शुक्रवार को शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक माह तीन शिक्षा चौपाल का आयोजन ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के नेतृत्व में किए जाने के निर्देश है। खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकांत की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने चौपाल में शासन के द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं की जानकारी ग्रामवासीयों को दिया।
उन्होंने कहा कि आप सभी डीबीटी की धनराशि का सदुपयोग करे। बच्चों को समय से गणवेश,जूता ,मोजा, बैग और स्टेशनरी खरीदकर बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें। ए आर पी डॉ गिरीश कुमार सिंह ने चौपाल के प्रमुख बिंदुओं कायाकल्प,निपुण भारत अभियान का परिचय,निपुण भारत मिशन के अंतर्गत स्कूलों के प्रणालीगत परिवर्तन।,
मेंटर द्वारा प्रत्येक माह सहयोगात्मक पर्यवेक्षण,दीक्षा एप्प,रीड एलाग एप्प आदि सभी बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी दिए ।
लाल प्रसाद जी ने आए हुए सभी अतिथियों व अभिभावकों को आभार ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर ए आर पी राय साहब शर्मा,देवेन्द्र दुबे,विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य विजय बहादुर ,ग्राम प्रधान चिन्ता देवी, पूर्व प्रधान यदुनाथ दूबे , प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक ईकाई के अध्यक्ष पवन सिंह और विद्यालय के सभी शिक्षकों में प्रधानाध्यापक राउजागिर यादव , सहायक अध्यापक में लाल प्रसाद, चन्द्रशेखर, विनोद उपाध्याय, प्रेमचंद कौल , धर्मेन्द्र दूबे , सन्ध्या मेहरा, पिंकी यादव, क्षमा सिंह , और गीता देवी, सीमा देवी, रूली सिंह, निलम यादव, राकेश यादव आदि सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक मौजूद रहे ।