जौनपुर।आयुष्मान के जिला कोआर्डिनेटर पैसा लेकर कराते हैं अप्रूवल,मरीजों ने लगाया आरोप
जौनपुर।आयुष्मान के जिला कोआर्डिनेटर पैसा लेकर कराते हैं अप्रूवल,मरीजों ने लगाया आरोप
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — क्षेत्र में लखनऊ से वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हर्षित हेल्थकेयर सेन्टर में आयुष्मान कार्ड से ईलाज कराने के लिए बुधवार से मरीज को भर्ती करके ईलाज किया जा रहा था । मरीजों ने बताया कि जब गुरुवार को जिला कोआर्डिनेटर अमित मिश्रा हास्पिटल पर आए और मरीजों से उल्टा सीधा सवाल किया ।जैसे तुम बिमार नहीं दिख रहे हो , तुमको कुछ नहीं हुआ है। कार्ड रिजेक्ट करवा देगे ।अगर चाहते हो ईलाज हो तो पैसा खर्च करो अप्रूवल दिला देंगे । लेकिन इनके बातों का कोई भी मरीज जबाव नहीं दिया । और शुक्रवार को सचमुच कार्ड रिजेक्ट हो गया। हास्पिटल से अप्रूवल के लिए भेज रहे है लेकिन अप्रूवल नहीं हो रहा है । इसके बावजूद डा आर के गुप्ता सबकी ईलाज व दवा मुफ्त में दे रहे है ।
आयुष्मान कार्ड का अप्रूवल रिजेक्ट होने वाले मरीजों में फूलदेई , हरीराम, निर्मला, परमिला और अवधेश प्रजापति है । जबकि अवधेश प्रजापति का लगभग दो वर्ष से डायलिसिस हो रहा है । तबियत बिगड़ने पर बुधवार को हर्षित हेल्थकेयर में भर्ती करवाया गया था । डा गुप्ता ने बताया कि उनको पिलिया है और आंत में सूजन है ।इसी तरह से अन्य मरीजों की स्थिति भी गम्भीर है ।
इस सम्बन्ध में डिस्टिक इम्पलाईमेन्टेशन यूनिट के जिला शिकायत प्रबंधक अवनीश श्रीवास्तव ने बताया कि हास्पिटल पर सभी मरीजों से मैने मुलाकात किया वास्तव में सभी पीड़ित है । अप्रूवल के सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड की एक आई एस ए जांच एजेंसी है जो प्राईवेट है । इन लोगों को हास्पिटल की व्यवस्था व मरीजों की मौजूदगी का रिपोर्ट भेजने की जिम्मेदारी है। इनको मरीज व उनके रोगों के सम्बन्ध में कुछ कहने या टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।
मरीजों ने डिस्टिक कोआर्डिनेटर अमित मिश्रा पर सीधे पैसा मांगने का आरोप लगाया है । और सरकार से व उच्च अधिकारियों से इनको कार्य से हटाने की मांग किए है। जिससे मरीजों के ज़िन्दगी के साथ खिलवाड़ न हो ।