जंघई जंक्शन का प्रधानमंत्री ने किया वर्चुअल शिलान्यास, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जंघई जंक्शन चयनित होने से गदगद हुए क्षेत्रवासी
जंघई जंक्शन का प्रधानमंत्री ने किया वर्चुअल शिलान्यास,
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जंघई जंक्शन चयनित होने से गदगद हुए क्षेत्रवासी।
रिपोर्ट-अजय कुमार सैनी
जौनपुर/जंघई । अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन जंघई जंक्शन के पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया। 28 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले निर्माण कार्य का शिलान्यास रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्टेशन परिसर में वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सांसद बीपी सरोज ने स्थल शिलान्यास किया।
स्टेशन अधीक्षक जंघई वकील सिंह, दिनेश पाण्डेय व चंद्रमणि तिवारी, नंदलाल गुप्ता सहित अन्य लोगो की देखरेख में हुए शिलान्यास में चेयरमैन अध्यक्ष, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहें।
रविवार के दिन जंघई जंक्शन परिसर में निर्माण विकास कार्यो के वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मछलीशहर से सांसद बीपी सरोज, राजेश सिंह, पुष्पा शुक्ला, विक्की शुक्ला , विपुल सिंह, ब्लाक प्रमुख शैलेश यादव व उपजिलाधिकारी मछलीशहर राजेश चौरसिया सीओ अतर सिंह मंचासीन हुए। और वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इस शिलान्यास कार्यक्रम में जुड़े।
मछलीशहर से सांसद बीपी सरोज ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना से रेलवे में नए युग की शुरुआत हो रही है। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से रेलवे का रिकॉर्ड कायाकल्प हुआ है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों की मंशा रेलवे के विकास को लेकर नहीं थी।
पहले की सरकारों में जो भी पैसे गरीबो के लिए आते थे उसे विचौलिये आधे से अधिक खा जाते थे। जिसे भाजपा सरकार ने गरीबो के बैंक खाते खोलकर सीधे उनके खाता में भेज दे रही हैं। उन्होने बृद्धा, विधवा पेंशन के विषय मे भी विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम में उपस्थित रेलवे नोडल अधिकारी देवेश शर्मा, सी यम आई हरिमोहन चौबे मुंगराबादशाहपुर के चेयरमैन कपिलमुनि, किसान यूनियन के प्रदेश सचिव राजनाथ यादव नन्दा सिंह संदीप तोगड़िया, कृष्णकान्त दुबे, रामनारायण सेठ, सुरेंद्र विक्रम सिंह, अशोक सिंह सुर्य प्रकाश शुक्ला अभयराज मिश्रा बाबा मिश्रा बब्बे शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। सुरक्षा की दृष्टि से आर पी एफ प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सब स्पेक्टर दीपक कुमार मीरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह जी आर पी चौकी प्रभारी रामदवर यादव जंघई चौकी प्रभारी रामविलास उपस्थित रहे।
गौरतलब हैं कि रेलवे की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 508 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है।