जौनपुर:नीलकण्ठ में हुआ समीक्षा बैठक का आयोजन
नीलकण्ठ में हुआ समीक्षा बैठक का आयोजन
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- उप- शिक्षा निदेशक डॉ विनोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में ब्लॉक जलालपुर के विद्यालयों की समीक्षा बैठक का आयोजन नीलकंठ ग्रुप आफ़ इंस्टीट्यूशन रेहटी त्रिलोचन के सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में निपुण विद्यालय कार्य योजना,निपुण लक्ष्य,निपुण तालिका,आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका आधारित कक्षा 1,2,3 की शिक्षण योजना,निर्देशिका आधारित कक्षा 4,5 की शिक्षण योजना,शिक्षक डायरी की उपयोगिता,दीक्षा एप्प ,रीड अलोग एप्प और निपुण लक्ष्य एप्प का प्रयोग एस एम सी बैठक,पी टी ए ,एम टी ए बैठक का विस्तार,स्विफ्ट चैट एप्प का प्रयोग ,माता समूह आदि बिन्दुओं पर व्यक्तिगत समीक्षा की गयी। शिक्षकों से पूछे गए सवालो के सही जवाब से काफी संतुष्ट दिखे। शिक्षकों के जवाब से संतुष्ट हो निदेशक महोदय ने शिक्षकों और खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह को साधुवाद दिया। आप अच्छा कर रहे हैं लेकिन और अच्छा करने की योजना पर काम करें। फाईव पॉइंट टूल किट का प्रयोग हर विद्यालय पर अनिवार्य किया जाय। इससे पहले खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह ने निपुण,डी बी टी, एम डी एम ,शारदा,समर्थ एप्प पर विस्तार से समीक्षा की। अकादमिक रिसोर्स पर्सन डॉ गिरीश कुमार सिंह ने पी पी टी के माध्यम से ब्लॉक के निपुण प्लान की विस्तृत जानकारी दी तथा फाईव पॉइंट टूल किट हेड टीचर और टीचर के बीच कार्य विभाजन,संदर्शिका आधारित शिक्षण योजना,छात्रों का आंकलन,रेमेडियल कक्षाये और सामुदायिक भागीदारी आदि बिन्दुओं पर चर्चा की। देवेन्द्र दुबे ने तीनों एप्प की चर्चा की,अनिल कुमार गुप्ता ने निपुण संबंधी विचार व्यक्त किया। जिले से आए एस आर जी डॉ कमलेश और अजय कुमार मौर्य ने निपुण संबंधी चारो वीडियो का प्रदर्शन किया सभी का निपुण ब्लॉक बनाने हेतु आह्वान किया। डिटाल इन्डिया और नवोदय विद्यालय के फार्म भी हेड टीचर्स को वितरित किए गए। इस अवसर पर सभी एक सौ तैतीस विद्यालय के प्रधानाध्यापक ,संजू चौधरी ,इमरान,रामपाल,सुमित्रा,राजनाथ,पूजा मालवीय,कुशवाहा,सुरेश पाल,सुरेश सोनकर,सुनील,धर्मेंद्र,किरण बाला,अशोक श्रीवास्तव,बृजेश सिंह,रेखा,अक्षय,शशि,शिव प्रकाश,डॉ वीरेंद्र मौर्य,नीता,,गीता राय,नीरज,सूरज,अमित कुमार नील कंठ संस्थान के प्रवक्ता श्री संजय कुमार सिंह ,स्टाफ के अन्य सदस्यों का सहयोग और योगदान सराहनीय रहा। निदेशक जी ने संस्थान के प्रबंध तंत्र की प्रशंसा की। पूरे कार्यक्रम का संचालन ए आर पी रुद्र सेन सिंह ने किया।