फिल्म अभिनेता चन्दन को समाज में उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित
फिल्म अभिनेता चन्दन को समाज में उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर—क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव बाजार निवासी फिल्म अभिनेता/समाजसेवी चन्दन सेठ को राष्ट्रीय हिन्दू भगवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश सिंह व प्रदेश अध्यक्ष डा.अंजना सिंह ने समाज व फिल्म जगत में उत्कृष्ट कार्य के लिए अंग वस्त्रम् व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।श्री सेठ ने पत्रकार वार्ता में बताया यह सम्मान उन्हे समाज में उत्कृष्ट कार्य जैसे गरीबों में राशन वितरण,ठंड में कंबल वितरण,असहाय लोगों की मदद् व पौध रोपड़ का कार्य करने के लिए दिया गया।चन्दन ने बताया अब तक वो बीस हजार से ज्यादा पौधों का पौधरोपड़ कर चुके हैं।ज्ञात हो चन्दन की हाल ही में युट्युब पर आए भक्ति गीत त्रिलोचन धाम हो ने काफी धूम मचाया है जो लोगों को काफी पसन्द आ रहा है।चन्दन बहुत जल्द भोजपुरी फिल्म रंगीला बनारस व बैरी कंगना फिर से में मुख्य किरदार में दिखाई देंगे।इस अवसर पर प्रदीप सिंह,ममता सिंह,शैलेन्द्र सिंह,विश्वजीत सेठ,सुदर्शन मिश्रा इत्यादि लोग मौजूद रहे।