Jaunpur news:माडल शाप के लिए हुआ भूमिपूजन
Jaunpur news:माडल शाप के लिए हुआ भूमिपूजन
रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —— विकास खण्ड के सोईरी रामपुर गांव में सोमवार के दिन उचित दर दुकान (मॉडल शाप) का भूमि पूजन किया गया। मॉडल शाप का निर्माण शासन के निर्देशानुसार किया जा रहा है। पूर्ति निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि इसमें CSC सेटर जिसमें आनलाईन राशनकार्ड बनवाना, पैसा जमा करना व निकालना , आय प्रमाण पत्र बनवाना, बिजली विल जमा करने की व्यवस्था के साथ छोटे सिलेंडरों की बिक्री तथा खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा ।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान अजय कुमार तथा सेक्रेटरी – बालेश्वर मौर्या एवं जे.ई. धर्मेंद्र श्रीवास्तव एवं उचित दर विक्रेता – लालसाहब सिंह एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।