Jaunpur News:वाणिज्य कर विभाग द्वारा चलाया गया विशेष जागरूकता अभियान
Jaunpur News:वाणिज्य कर विभाग द्वारा चलाया गया विशेष जागरूकता अभियान
हाफ़िज़ नियामत
जौनपुर । मछलीशहर स्थानीय नगर के कजियाना वार्ड स्थित सैफुल इस्लाम एडवोकेट की ऑफिस में राज्य कर/वाणिज्य कर विभाग द्वारा चलाया गया विशेष जागरूकता ।अभियान सुरेंद्र कुमार मिश्रा वाणिज्य कर अधिकारी की अध्यक्षता में चलाया गया । उक्त अभियान के तहत उत्तर प्रदेश राज्य में पंजीकृत व्यापारियों के लिए बिना प्रीमियम के 10 लाख रुपए की व्यापारी दुर्घटना बीमा । जीएसटी पंजीयन व्यापारी सम्मान का प्रतीक ।
देश प्रदेश की विकास योजनाओं में जीएसटी के अंतर्गत पंजीकृत व्यक्तियों की सक्रिय भागीदारी । जीएसटी पंजीयन व्यापारिक उन्नति की संभावनाओं का प्रथम सोपान। जीएसटी कर प्रणाली में समस्त कर घर बैठे ऑनलाइन। जीएसटी से संबंधित किसी भी कार्य हेतु सरकारी कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं। देश के किसी भी राज्य से खरीदे गए माल/सेवा पर आईटीसी उपभोग की निर्बाध सुविधा ।
1.5 करोड़ वार्षिक कारोबार सीमा तक के छोटे एवं मझौल व्यापारियों के लिए समाधान योजना । छोटे व मझौल व्यापारियों के लिए अत्यंत सरल रिटर्न फॉर्म सहज एवं सुगम । शून्य खरीद बिक्री से संबंधित रिटर्न एसएमएस के माध्यम से दाखिल करने की सुविधा। 5 करोड़ तक की वार्षिक कारोबार सीमा तक के व्यापारियों के लिए तिमाही रिटर्न ।
जीएसटी विभाग की कार्यवाही के भय से मुक्ति। वित्तीय संस्थानों बैंकों से ऋण लेने की सुविधा का अवसर । ऑनलाइन व्यापार के लाभ का अवसर । शासकीय अर्ध शासकीय विभागों में सप्लाई वर्क आर्डर की सुविधा । प्रांत बाहर माल सेवा की आपूर्ति हेतु जीएसटी पंजीयन की अनिवार्यता । सरकारी अर्द्ध सरकारी विभाग निकाय के लिए टीडीएस कटौती हेतू जीएसटी पंजीयन की अनिवार्यता के बारे में बताया और जागरूक किया ।
इस मौके पर व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष शिरीष गुप्ता , राजेश उमर वैश्य, जितेंद्र निगम, मोहम्मद अब्बास, तनवीर अहमद फरीदी , संतोष कुमार सिंह, दीपक ,दया ,आदि लोग उपस्थित रहे।।आए हुए सभी सम्मानित साथियों का सैफुल इस्लाम ने आभार प्रकट किया।