Jaunpur News:सिर व बदन में चोट से हुई छात्र की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Jaunpur News:सिर व बदन में चोट से हुई छात्र की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा।
सोमवार को नही खुला विद्यालय स्कूल की सुरक्षा को लेकर पीएसी तैनात।
जौनपुर/मीरगंज। क्षेत्र के सेमरहो गांव निवासी हाई स्कूल के छात्र की विद्यालय से घर लौटते समय आकस्मिक हुई मौत में सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट चौकाने वाली रही। इसमें युवक के सिर व बदन पर गहरी चोट के चलते मौत हुई हैं। वही विद्यालय की सुरक्षा को देखते हुए पीएसी तैनात कर दी गई है। बहरहाल पोस्टमार्टम में चोट के निशान मिलने से घटना के पीछे के पहलु जानने के लिए पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ रही है।
गौरतलब हैं कि सेमरहो गांव निवासी हीरालाल सरोज का 16 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार सरोज बंधवां स्थित कंचन बालिका इंटर- कालेज में हाई स्कूल का छात्र था। स्वजनो का आरोप है कि विद्यालय परिसर में छुट्टी के बाद बच्चे सीढ़ी से नीचे उतर रहे थे। इसी दौरान बच्चा असंतुलित होकर सीढ़ी से नीचे गिर पड़ा था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्वजनो ने आरोप लगाया कि विद्यालय द्वारा बच्चे के परिजनों को घटना की जानकारी तो दी गई। लेकिन उसे घायलावस्था में घर जाने के लिए कह दिया गया। जबकि सूचना पाते ही स्वजन उपचार कराए जाने की बात कहते हुए मौके पर पहुंचने के लिए घर से निकल दिए थे। किंतु आरोप हैं कि विद्यालय प्रशासन ने लापरवाही दिखाते हुए विद्यालय में घायल छात्र का उपचार की जगह उसे किसी तरह घर जाने की बात कह दिया। जिससे कुछ ही दूर बाजार की सड़क पर पहुंचते ही बच्चा गिरा और उसकी मौत हो गई। मृत छात्र के स्वजन व बाजार वासी बधवां स्थित पुलिस बूथ के सामने शव रखकर सड़क पर जाम लगा दिये थे। सूचना पर पहुचे थानाध्यक्ष मीरगंज उदयप्रताप सिंह के समझाने बुझाने पर भी स्वजन नही माने और उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ थे। जिसके बाद एसडीएम मछलीशहर राजेश चौरसिया व सीओ अतर सिंह मौके पर पहुच विद्यालय प्रबंध तंत्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामला शांत कराया। करीब ढाई घण्टे बाद जाम समाप्त हो सका था। पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
इधर, गांव में तनाव देख रविवार को विद्यालय सुरक्षा को लेकर पीएसी तैनात कर दी गई है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष मीरगंज उदय प्रताप सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक जांच पड़ताल की जा रही हैं।