Jaunpur:जलालपुर ब्लॉक किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम में 234 बच्चों के हीमोग्लोबिन का हुआ जाँच
Jaunpur:जलालपुर ब्लॉक किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम में 234 बच्चों के हीमोग्लोबिन का हुआ जाँच —-
मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — ब्लॉक अंतर्गत बयालसी इंटर कालेज परिसर में किशोर स्वास्थ्य मंच के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे 234 बच्चों के हीमोग्लोबिन का जाँच किया गया।
गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी के अधीक्षक डॉक्टर आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में आरबीएसके टीम के द्वारा किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया जिसमे डॉक्टर रंजना ने बच्चों को सम्बोधित करते हुये कही कि किशोरवस्था में शरीर में काफ़ी हार्मोनल बदलाव आते हैं,जिस दौरान काफ़ी समस्याओ से बच्चे बच्चियां जूझती हैं लेकिन अपनी बाते स्वजनो से नहीं कह पाती हैं । ऐसे में रोग को बिना छुपाये अपने स्वजनो के माध्यम से चिकित्सक से सुझाव लेकर इलाज करवा कर रोग से छुटकारा पाने चाहिए। इसी क्रम में डॉक्टर हेमंत यादव ने बच्चों को कुपोषण से बचाव व अन्य बीमार से सम्बंधित जानकारी दिये।
कार्यक्रम के पोस्टर प्रतिभाग में आदर्श गाँव के विषय में तीन टीमों के बच्चो ने प्रतिभाग किये जिन्हे पुरस्कृत किया गया।
प्रतिभाग करने वालें बच्चों को कालेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर शैलेन्द्र सिंह और सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर आलोक कुमार सिंह के द्वारा ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम में डॉक्टर अजीत यादव, डॉक्टर नंदनी गुप्ता, ऑप्टम दिनेश कुमारसिंह,अमरनाथ, वृजेशकुमार , नेहा राय रीना भाष्कर, रीमा उपस्थित रही ।