Jaunpur:मिशन शक्ति अभियान के तहत सिकरारा पुलिस ने बालिकाओ/ महिलाओं को महिला सुरक्षा एवं बाल अपराध व साइबर सुरक्षा की जानकारी देते हुए किया जागरुक
जौनपुर।श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना सिकरारा अन्तर्गत श्री हनुमान मंदिर व दुर्गा पंडाल प्रतापपुर में बालिकाओं/ महिलाओं को महिला सुरक्षा एवं बाल अपराध व साइबर सुरक्षा की जानकारी देते हुए किया गया जागरुक।
उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान मिशन शक्ति फेज 4.0 के तहत श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना सिकरारा अन्तर्गत श्री हनुमान मंदिर व दुर्गा पंडाल प्रतापपुर में बालिकाओं/ महिलाओं को महिला सुरक्षा एवं बाल अपराध व साइबर सुरक्षा की जानकारी देते हुए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों (112,1090, 181,108,1076,1098) व उनकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई।
किसी भी अप्रिय घटना के बारे में संदेह होने पर बताये गये हेल्प लाइन नम्बर या तत्काल थाना पुलिस को सूचित करने हेतु अवगत कराया गया। @जागरुकता अभियान में प्रोजेक्टर के माध्यम से मिशन शक्ति, साइबर अपराध व सुरक्षा सम्बन्धित अन्य लघु फिल्मों के माध्यम से जागरूक किया गया। कार्यक्रम में श्री एस0पी0 उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी सदर, श्री दिव्य प्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष सिकरारा, थाना सिकरारा की शक्ति दीदी व सम्मानित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।