Jaunpur:दो शिक्षकों का रोका वेतन, दो से मांगा स्पष्टीकरण, बीएसए की रेंडम चेकिंग से हड़कंप, स्कूल से नदारत मिले कई शिक्षक
Jaunpur:दो शिक्षकों का रोका वेतन, दो से मांगा स्पष्टीकरण,
बीएसए की रेंडम चेकिंग से हड़कंप, स्कूल से नदारत मिले कई शिक्षक
शाहगंज, करंजाकला ब्लॉक के चार विद्यालयों में मिली थी शिकायतें
मोहम्मद अरसद
जौनपुर। बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल ने बुधवार को शाहगंज ब्लाक के चार विद्यालयों में रेंडम चेकिंग की। इस दौरान अनुपस्थित मिले चार शिक्षकों
में दो का वेतन रोक दिया गया है। जबकि दो अन्य
को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। शासन के विशेष निर्देश पर स्कूलों में चल रही है यह रेंडम चेकिंग।
शाहगंज विकास खंड के कम्पोजिट विद्यालय कयार में पूर्वान्ह आठ: 55 बजे पहुंचे तो सहायक अध्यापक लालमणि निरीक्षण के दौरान 9, 10 बजे उपस्थित हुए। विद्यालय विलम्ब से उपस्थित होने के कारण लालमणि को स्पष्टीकरण निर्गत किया गया। सहायक अध्यापक
पवन कुमार भाष्कर बीते 17 अक्टूबर से निरीक्षण तिथि तक विद्यालय में अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये। इस संबंध में पूछने पर प्रधानाध्यापक ने बताया कि पत्नी की स्वास्थ्य समस्या के कारण पवन कुमार विद्यालय पर नहीं आये हुए हैं। जिसके कारण बीएसए डा गोरखनाथ पटेल ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित अध्यापक को कारण बताओ नोटिस निर्गत की ।
विद्यालय पर कार्यरत शेष अन्य समस्त अध्यापक उपस्थित पाये गये। यहाँ नामांकित 503 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 316 छात्र उपस्थित पाये गये। मध्यान्ह भोजन तहरी बनी हुयी पायी गयी। विद्यालय में अध्यापकों द्वारा विगत शैक्षिक सत्र 2022-23 में विद्यालय द्वारा 549 छात्रों के सापेक्ष 504 छात्रों की डी0बी0टी0 की गयी प्राप्त हुयी।
विद्यालय में शिक्षकों द्वारा विज्ञान किट/गणित किट व खेलकूद की सामाग्री विद्यालय में प्रयोग की जा रही। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को शौचालय एवं विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई नियमित रूप से कराये जाने हेतु दिशा-निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय मवई में सुबह 10 बजे जांच किया गया। सुश्री आरती श्रीवास्तव शिक्षामित्र आकस्मिक अवकाश पर पायी गयी। विद्यालय पर कार्यरत शेष अन्य समस्त अध्यापक विद्यालय में उपस्थित पाये गये। सहायक अध्यापक ललित मोहन द्वारा अध्यापकोचित आचरण न करने, इनके आचरण से बच्चो पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने के कारण छात्रहित/जनहित में बीएसए डा गोरखनाथ पटेल द्वारा उनसे अग्रिम आदेश तक वेतन अवरूद्ध करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।
विद्यालय में नामांकित 210 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 150छात्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय में 236 छात्रों के सापेक्ष 218 छात्र रहे।
विद्यालय का शौचालय गंदा पाये जाने के कारण बीएसए द्वारा मौके पर ही जिला पंचायत राज अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर शौचालय की साफ सफाई कराये जाने हेतु अनुरोध किया तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक को विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई व छात्र अधिगम मे वृद्धि कराये जाने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।
करंजाकला ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भदेठी में
पूर्वान्ह 9:25 बजे निरीक्षण किया गया।
जिसमें सहायक अध्यापक सुश्री पूजा यादव 14 अक्टूबर से अभी तक अनुपस्थित पायी गयी।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि शिक्षिका द्वारा चिकित्सकीय अवकाश लिया गया है। परंतु बीएसए द्वारा शिक्षिका के अवकाश के सम्बंध में संदर्भ संख्या आदि उपलब्ध कराये जाने हेतु कहे जाने पर कोई भी साक्ष्य व अभिलेख प्रधानाध्यापक द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जा सका।
जिसके कारण जिला बेसिक शिक्षक अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल द्वारा सम्बंधित शिक्षिका का अग्रिम आदेश तक वेतन अवरूद्ध कर दिया गया। ।
विद्यालय पर कार्यरत शेष अन्य समस्त अध्यापक विद्यालय में उपस्थित पाये गये। विद्यालय में नामांकित 126 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 70 छात्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय को गत शैक्षिक सत्र 2022-23 में प्राप्त कम्पोजिट धनराशि 50 हजार के सापेक्ष पी0पी0ए0 फेल हो जाने के कारण धनराशि को आहरित नहीं किया जा सका। विद्यालय में अध्यापकों द्वारा विगत शैक्षिक सत्र 2022-23 मे विद्यालय द्वारा 148 छात्रों के सापेक्ष 148 छात्रों की डी0बी0टी0 की गयी प्राप्त हुयी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक को विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई व छात्र अधिगम में वृद्धि कराये जाने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।