जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर जौनपुर हाईवे पर रानीपुर गांव के पास अपाची बाईक सवार युवक ने पैदल जा रहे अधेड़ को टक्कर मार दिया। जिससे अधेड़ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 100 को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस परिजनों से तहरीर लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
मड़ियाहू थाना क्षेत्र के सदरगंज पश्चिमी निवासी दयाराम शिल्पकार पुत्र धुरी लाल शिल्पकार अपने समधी निवासी सुरियावां संतोष कुमार शिल्पकार को लेकर जलालपुर रोड स्थित तिराहे पर बस पर बैठाने के लिए गया था। रिश्तेदार को बस पर बैठाने के बाद वह पैदल रानीपुर तिराहे होते हुए जा रहा था कि पांचू बिल्डिंग मटेरियल के पास पहुंचा था तभी से सामने से एक अपाची सवार जो जौनपुर की तरफ जा रहा था तेज टक्कर मांर दिया। टक्कर से दयाराम शिल्पकार मौके पर ही गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। वही अपाचे सवार भी सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गया है जिसे पुलिस ने उठकर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया है।
सूचना पर परिजन एवं पुलिस मौके पर पहुंचे जहां से दयाराम को उठाकर मड़ियाहू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। लेकिन डॉक्टर उनकी मृत्यु होना बताया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस परिजनों से तहरीर लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
Jaunpur News:मिर्जापुर-जौनपुर हाईवे पर रानीपुर गांव के पास अपाची बाईक सवार ने पैदल जा रहे अधेड़ को मारी टक्कर मौके पर ही दर्दनाक मौत
Jai Singh
मेरा उद्देश्य है आपको ऐसी उपयोगी और प्रेरक सामग्री देना, जो आपके जीवन को नई दिशा दे। साथ ही, यह मंच आपकी आवाज़ को बुलंद करने का माध्यम है — जहाँ आपको मिलेंगी ताज़ा खबरें, रोजगार और शिक्षा से जुड़ी जानकारी, और नए भारत की बदलती आर्थिक तस्वीर पर सार्थक चर्चाएँ।
Related Posts


