Jaunpur news:भूमि विवाद में घायल देवरिया गांव निवासी सतीश सिंह की इलाज के दौरान तीन माह बाद हुई मौत,ट्रामा सेंटर में चल रहा था इलाज

मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के देवरिया गांव में जमीनी विवाद में घायल सतीश सिंह का वाराणसी के ट्रामा सेन्टर में चल रहा था इलाज:
जौनपुर/मछलीशहर।कोतवाली क्षेत्र के देवरिया गांव में पुराने जमीनी विवाद में हुए जानलेवा हमले में घायल सतीश सिंह की इलाज के दौरान ट्रामा सेन्टर वाराणसी में तीन माह बाद मौत हो गई है।पुलिस ने मामले में नामजद पांच आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
उक्त गांव निवासी जगन्नाथ यादव और अशोक सिंह के परिवार के बीच काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा है।29जुलाई को उक्त भूमि पर ट्रैक्टर द्वारा सतीश सिंह जुताई करवा रहे थे तभी जगन्नाथ यादव को सूचना मिली तो आक्रोशित जगन्नाथ, ऋषिकेश ,जयसिंह ,पंधारी ,प्रेमचंद्र अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे,लाठी डंडा और धारदार हथियार से हमला बोल दिया।हमले में सतीश सिंह (62) घायल होकर गिर गए।सूचना मिलते ही सतीश सिंह के परिवार से उनके भाई अशोक कुमार सिंह (65)अरुण कुमार सिंह (45),सतीश सिंह का पुत्र शिवप्रकाश(35) भी मौके पर आ पहुंचे।ट्रैक्टर चालक विनोद कुमार सिंह(42) भी बीच बचाव करने लगे।उक्त सभी घायलों को सी एच सी मछलीशहर में लाकर भर्ती कराया जहा से डाक्टर ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वहा से सतीश सिंह के सिर में गंभीर चोट आने से हालत नाजुक देख वाराणसी के ट्रामा सेन्टर भेजा गया जहा तीन माह बाद इलाज के दौरान रविवार की भोर में सतीश सिंह ने दम तोड़ दिया है।रविवार को सुबह ही घटना की जानकारी होते ही घर पर कोहराम मच गया है।मामले में ट्रैक्टर चालक विनोद कुमार सिंह की तहरीर पर पुलिस ने बलवा ,जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में जगन्नाथ समेत उनके पांच समर्थको को नामजद और तीन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।जिसमे अमरनाथ(65)पुत्र द्वारिका प्रसाद ,ऋषिकेश(35)पुत्र जागरन्नाथ ,धीरज(19)पुत्र अमरनाथ,जयसिंह यादव(25)पुत्र हरिनाथऔर जगन्नाथ को गिरफ्तार कर लिया है।