Jaunpur News:सर्किल के दो स्थानों पर हुई मुठभेड़ में दो कुख्यात बदमाश को लगी गोली, गिरफ्तार, गिरफ्तार बदमाश पूर्वांचल के जनपदों में लूट, हत्या और गोतस्करी में लिप्त
Jaunpur News:सर्किल के दो स्थानों पर हुई मुठभेड़ में दो कुख्यात बदमाश को लगी गोली, गिरफ्तार,
गिरफ्तार बदमाश पूर्वांचल के जनपदों में लूट, हत्या और गोतस्करी में लिप्त
खेतासराय(जौनपुर)शाहगंज सर्किल के खुटहन और सरपतहा में शुक्रवार की बीती रात्रि अलग-अलग समय में पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में दो अंतर्जनपदीय कुख्यात बदमाश पुलिस के शिकंजे में आ गए । पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों को पैर में गोली गली । पुलिस ने पीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया । उन लोगों के पास से प्रयुक्त असलहा, जिंदा कारतूस और नक़दी बरामद हुई है । दोनों कुख्यात बदमाश आजमगढ़, अमेठी, गोरखपुर, फ़तेहपुर, जौनपुर, उन्नाव, प्रयागराज और बाराबंकी में गोतस्करी, लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, अपरहण के अपराध में लम्बे समय से सक्रिय है । पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी रही ।
सीओ शाहगंज शुभम तोदी ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम क़रीब 11:50 बजे खुटहन के सुइथाखुर्द नहर पुलिया से दो सौ मीटर दूरी पर खेतासराय और खुटहन पुलिस सँयुक्त चेकिंग कर रहे थे। पुलिस के अनुसार दो संदिग्ध आते दिखाई दिये । पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी । उसकी पहचान रोहित यादव पुत्र लालबहादुर यादव निवासी कोंहड़ा थाना कोतवाली शाहगंज के रूप में हुई । जबकि दूसरा साथी अंधेरा का फ़ायदा उठाकर भाग निकला । उसपर विभिन्न जनपदों में कुल चौदह आपराधिक मामले दर्ज है । उनके पास से एक तमंचा, कारतूस व नक़दी 1560 रुपया बरामद हुआ ।
वही सरपतहा में बीती रात्रि थाना क्षेत्र के गड़बड़ी चौराहे पर शाहगंज कोतवाली पुलिस की संयुक्त ऑपरेशन में कुख्यात व पचीस हज़ार का ईनामी बदमाश रामबुझ यादव को भी पैर में गोली लगी । उसे उपचार के लिए जिले अस्पताल भेजा । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश ने बताया कि अभी कुछ देर पहले हुई मुठभेड़ में मेरा एक साथी पुलिस के शिकंजे में आ गया था, मैं वहां से निकला लेकिन यहाँ गिरफ्त में आ गया । उसके पास से असलहा, कारतूस समेत 1460 रुपया बरामद हुआ है । वह भी शाहगंज कोतवाली क्षेत्र का कोहड़ा निवासी है । उस पर कुल आठ संगीन मामले दर्ज है।
सर्किल के दो थाना क्षेत्र में दो कुख्यात बदमाश इनकाउंटर में गिरफ्तार हुए है, उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है । वे लोग पशुतस्करी, हत्या, हत्या का प्रयास लूट के जरायम में कुख्यात है । उसका भी आपराधिक दायरा गोरखपुर, उन्नाव, अमेठी, आजमगढ़ समेत अन्य जनपदों में रहा ।
*सीओ शुभम तोदी शाहगंज*