Jaunpur:पैमाइश के दौरान महिला पुलिस कर्मी पर हुए हमला का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Jaunpur:पैमाइश के दौरान महिला पुलिस कर्मी पर हुए हमला का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
जाने क्यों बिना पैमाइश किए राजस्व व पुलिस टीम को चौकीपुर गाँव से लौटना पड़ा बैरंग वापस
रिपोर्ट-मोहम्मद अरसद
जौनपुर। नगर के थाना लाइन बाजार क्षेत्र अंतर्गत चौकीपुर ग्राम निवासी रविन्द्र कुमार सोनकर पुत्र नन्दलाल सोनकर द्वारा उपजिलाधिकारी को आराजी संख्या 583/0.0240, हे० बंजर खाते की भूमि की पैमाइश करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था कि उसी बंजर खाते की भूमि से सटी 584/0.069 हे०, 585/0.016 हे० उनकी भूमिधरी भूमि हैं जिससे उक्त भूमि का सीमांकन कराकर चिन्हित किया जाए ताकि रविन्द्र कुमार अपनी भूमिधरी के चारों तरफ बाउण्ड़ीवाल निर्माण करा सके। रविन्द्र कुमार द्वारा मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर भी बंजर भूमि की नापी के लिए शिकायत दर्ज कराया गया है। जिसके बाद उपजिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में राजस्व अधिकारियों के साथ पैमाइश की कार्यवाही सुनिश्चित हुई थी। किन्तु रविन्द्र कुमार सोनकर द्वारा बताया गया कि उनके विपक्षियों द्वारा पैमाइश को रोकने के लिए राजस्व एवं पुलिस टीम के साथ मारपीट पर उतारू हो गए। जिसके फलस्वरूप पैमाइश नहीं हो सकी। और घायल पुलिस एवं राजस्व टीम को वापस लौटना पड़ा जिसके बाद चौकीपुर गांव में में पीएससी बल को तैनात किया गया।
बताया जा रहा हैं कि रविन्द्र कुमार द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही के दृष्टिगत जिले की राजस्व टीम स्थानीय थाने की पुलिस फोर्स को लेकर “सरकारी” बंजर भूमि की पैमाइश करने चौकीपुर पहुँची, जैसे ही राजस्व टीम द्वारा नापी के लिए फिता गिराया ही गया था कि पुरुषों समेत महिलाओं ने राजस्व टीम और पुलिस फोर्स से बवाल कर लिया और जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। यही नहीं राजस्व टीम के साथ आयी पुलिस फोर्स की महिला पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट किया गया जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।
इस मामले को लेकर लाइन बाजार थाना पुलिस द्वारा विपक्षी सुभाष सोनकर, पप्पू सोनकर पुत्रगण तूफानी सोनकर, लालू सोनकर पुत्र खटाई सोनकर, निशा सोनकर पत्नी पप्पू सोनकर, गुड्डी सोनकर पत्नी सुभाष सोनकर तथा 15-20 अज्ञात द्वारा राजस्व टीम को मौके पर पैमाइश करने तथा पुलिस द्वारा मना करने पर भी उपरोक्त लोगों ने दूसरे पक्ष के रविन्द्र सोनकर के परिवार के लोगों के साथ तथा राजस्व टीम के साथ हाथापाई एवं मारपीट किए। जब पुलिस टीम द्वारा उन्हें समझाने का प्रयास किया गया तो वह और उग्र होकर पुलिस एवं राजस्व टीम के साथ मारपीट करते हुए इट पत्थर चलाने लगे। जिसके कारण कई महिला कांस्टेबल तथा राजस्व टीम के लोगों को चोटे आयी हैं। उक्त घटना को देखते हुए थाना पुलिस द्वारा 147/323/332/336/353 की धराओं में मुक़दमा दर्ज किया गया है।
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चौकियाँ धाम स्थित चौकीपुर गाँव में पैमाइश करने पहुँची राजस्व/पुलिस टीम के साथ मारपीट करने वालों द्वारा रविन्द्र कुमार सोनकर व उनके बड़े भाई विनोद सोनकर पर सारा टिकारा फोड़ा जा रहा हैं जबकि रविन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि जब राजस्व टीम पैमाइश करने पहुँची थी तो उस समय हमारे बड़े भाई विनोद सोनकर मौके पर थे ही नहीं केवल मेरे बड़े भाई की छवि को धूमिल करने के लिए उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही हैं जबकि उस मामले में हमारे बड़े भाई का कोई लेनादेना ही नहीं है। पैमाइश कराने के लिए मेरे द्वारा उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया।
बताया जा रहा हैं कि उपजिलाधिकारी के निर्देशन में राजस्व की एक टीम गठित की गई जिसमें तहसीलदार शहर वह राजस्व टीम तथा पुलिस बल की उपस्थिति में पैमाइश के दौरान विपक्षीगढ़ो द्वारा पैमाइश में बाधा उत्पन्न की गई तथा राजस्व टीम का फीता उठाकर फेंका गया तथा पुलिस बल व महिला पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की गई।इस घटना की सूचना के उपरांत मौके से पहुचे सीओ सिटी नगर व पुलिस बल की उपस्थिति के बावजूद भी राजस्व टीम द्वारा पैमाइश नहीं की जा सकी। जो बना हुआ है चर्चा का विषय।
पैमाइश के दौरान पुलिस व राजस्व टीम पर पथराव के साथ मारपीट करने के जुर्म में थाना पुलिस द्वारा सुभाष सोनकर, पप्पू सोनकर पुत्रगण तूफानी सोनकर, लालू सोनकर पुत्र खटाई सोनकर, निशा सोनकर पत्नी पप्पू सोनकर, गुड्डी सोनकर पत्नी सुभाष सोनकर तथा 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ।