Jaunpur:शिक्षक के खाते में गया पैसा विभागाध्यक्ष ने कराया वापस
Jaunpur:शिक्षक के खाते में गया पैसा विभागाध्यक्ष ने कराया वापस
रिपोर्ट-मोहम्मद अरसद
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग में एक गेस्ट लेक्चरर के खाते में 3 महीने की वेतन चला गया था । जबकि शिक्षक आए दिन नदारत रहते हैं उनकी हाजिरी पूरे महीने की नहीं थी। बिना शिक्षण कार्य करने पर तनख्वाह जाने वाले शिक्षक के खाते से विभागाध्यक्ष ने पैसा वापस कराया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। बता दें कि व्यवहारिक प्रबंधन विभाग में गेस्ट लेक्चरर के रूप में शैफुल हक शिक्षक सेवा दे रहे हैं। लेकिन व विगत तीन महीने से नदारत है, उनकी गिनती की ही उपस्थिति रही है ।लेकिन उनके खाते में 3 महीने का पूरी तनख्वाह वित्त विभाग की लापरवाही से ट्रांसफर कर दिया गया। जिसकी जानकारी विभागाध्यक्ष डॉक्टर मुराद अली को हुई, उन्होंने तत्काल इस वेतन को वापस करने के लिए बैंक मैनेजर से पहल किया और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शिक्षक के खाते से पैसा विश्वविद्यालय की खाते में वापस कराया। इसके बाद लोग ने राहत की सांस ली। डॉ मुराद अली ने कहा कि छोटी त्रुटि के चलते पैसा चला गया था मात्र एक महीने का मामला था और जिसे नियम तरीके से हमने वापस कर लिया।