Jaunpur:सफलता के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण जरूरी: रामनरेश प्रजापति

Jaunpur:सफलता के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण जरूरी: रामनरेश प्रजापति
रिपोर्ट-मोहम्मद अरसद
जौनपुर। महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल द्वारा अतुल माहेश्वरी स्वर्ण पदक एवं विश्वविद्यालय से गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले पत्रकार रामनरेश प्रजापति ने कहा कि लक्ष्य हासिल करने के लिए हमारे अंदर सकारात्मक दृष्टिकोण का होना अत्यंत आवश्यक है।यदि हम अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्पित हों तो मार्ग में आने वाली समस्याएं, बाधाएं,चुनौतियां और विषम परिस्थितियाँ गौर हो जाती हैं।लक्ष्य के प्रति धैर्य और परिश्रम सफलता हासिल करने का मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि जीवन में सफल होना है तो अधिक से अधिक सकारात्मक व्यक्तियों का सानिध्य तथा नकारात्मक सोच वाले व्यक्तियों से दूरी रखना जरूरी है। असफलता का सामना करना पड़े तो हमें समझना चाहिए कि लक्ष्य और देखे गए सपने के अनुरूप कठिन मेहनत नहीं हुई है और उसमें सुधार करना चाहिए। अधिक से अधिक ऐसे लोगों के संपर्क और मार्गदर्शन में रहना चाहिए जो यह कहते हुए मिलें कि एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी। हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा ही हमारे मुकाम को हासिल करने का मार्ग प्रशस्त करती है। नकारात्मकता को किसी भी कीमत पर अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहिए वह चाहे व्यक्ति हो अथवा सोच। यदि संघर्ष करना है तो खुद से,अपनी विषम परिस्थितियों और मार्ग में आने वाली हर चुनौतियों से करना चाहिए दूसरों से नहीं। माता-पिता और गुरु के प्रति आदर और श्रद्धा भाव रखने वाला ही अपने जीवन में सफलता हासिल कर सकता है।