Jaunpur:बेटियां शिक्षित होंगी तो समाज और देश आगे बढ़ेगा- डॉ सुषमा
Jaunpur:बेटियां शिक्षित होंगी तो समाज और देश आगे बढ़ेगा- डॉ सुषमा
वार्षिकोत्सव में बच्चों ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
रिपोर्ट-विक्की कुमार गुप्ता
जौनपुर/मुंगरा बादशाहपुर। गांव सेमरी में स्थित एस के मॉडल इंटर कॉलेज में मंगलवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनमोहन संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ सुषमा पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप जलाकर की। विद्यालय के बच्चों ने हास्य एकांकी नाटक, देश भक्ति गीत, सामाजिक कुरीतियों पर आधारित नाटक, हरियाणा नृत्य व राधा कृष्ण नृत्य समेत फूलों की होली कार्यक्रम प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूर्व विधायक डॉ सुषमा पटेल ने विद्यालय में बने नवनिर्मित कमरे का लोकार्पण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज में बदलाव के लिए महिलाओं व छात्रों का शिक्षित होना जरूरी है। शिक्षित महिला से ही दीक्षित समाज की परिकल्पना पूरी हो सकती है। कहा कि जहां यह कहा जाता है कि पुत्र घर का चिराग होता है, कल का नाम रोशन करेगा, वही जरूर इस बात को समझने की भी है, कि बेटी एक कल को नहीं बल्कि दो कुलों का नाम रोशन करती है।
विशिष्ट अतिथि करणी सेना भारत के पूर्वांचल प्रभारी गुलाब सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। शिक्षा घर से शुरू होती है, जो हमारे पूरे जीवन में जारी रहती है।वक्ताओं में विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाध्यापक लालमणि कनौजिया, अभिनव तिवारी श्याम बिहारी शुक्ला आदि ने माता-पिता को जीवन का प्रथम शिक्षक बताया। छात्राओं में दीक्षा मौर्य, आयुषी सिंह, अनीशा गौतम, प्रियांशु शुक्ला, लक्ष्मी यादव, उज्जवल मिश्रा व ज्योति आदि ने रंगारंग संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
प्रबंधक आर मौर्य व प्रबंधक आशा मौर्य ने संयुक्त रूप से पूर्व विधायक डॉ सुषमा पटेल समेत अतिथियों का
माल्यार्पण व अंगवस्त्रम भेंट तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रमाकांत मौर्य तथा संचालन सुनील कुमार व कमलेश कुमार ने किया। इस अवसर पर रोहित ब्राह्मण, विजय मिश्रा, जयप्रकाश मौर्य, शिवनारायण, अभय कुमार, अरविंद कुमार, सुशील, रमेश चंद ,नागेंद्र प्रसाद, अवनीश कुमार, सूरज सिंह, व कमलेश आदि लोग मौजूद रहे।