साहब—आलू मूँह में ठूस कर मारता पीटता है पति,पुलिस वालों को अपनी आप बीती बताई

साहब—आलू मूँह में ठूस कर मारता पीटता है पति,पुलिस वालों को अपनी आप बीती बताई
पति ने गर्भवती पत्नी को दिया तीन तलाक
रिपोर्ट-मोहम्मद अरसद
शाहगंज(जौनपर)तीन तलाक पर देश मे कानून बनने के बाद भी कहीं न कहीं ऐसी घटनाएं देखने और सुनने को मिल जाती है।जिसमे पीड़िता को मानसिक और आर्थिक और न जाने कितनी ही यातनाओं ने रूबरू होना पड़ता है।
ताज़ा मामला कोतवाली क्षेत्र से सटे एक गाँव का जहां एक युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी को कानून नियम को ताक पर रख कर तीन तलाक दे दिया।और इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता मंगलवार को डीएसपी के ऑफिस पर अपनी फरियाद लेकर पहुँचीं।जहां डीएसपी के न मिलने पर पुलिस वालों को अपनी आपबीती बताई।
पीड़िता का आरोप है उसकी शादी तीन वर्ष पूर्व कोतवाली क्षेत्र के ही एक गांव में हुई थी।शादी के बाद जब से वह अपने ससुराल से आई तब से उसका पति कुछ काम धाम नही करता और मायके से रुपये मंगाने का दबाव बनाता है एवं दहेज़ के लिए तरह तरह से प्रताड़ित करता है आरोप है की उसका पति बर्बरता की हदें पार करते हुए मूँह में आलू ठूस कर मारता पीटता है।किसी तरह सहन करते करते तीन साल बीत गए जिसके दौरान एक दो वर्ष का बच्चा भी है।जब ज़ुल्म हद से ज्यादा हो गया।तो पुलिस के चौखट पर फरियाद लेकर पहुँची है।विवाहिता के अनुसार वह गर्भवती है।और उसके पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया है।
बताया जाता है की पुलिस एक सप्ताह का समय देकर दोनों पक्षों को सुलह समझौता हेतू भेज दिया है।