Jaunpur:उगते सूर्य को देख ब्रती महिलाओं ने अर्घ्य देकर तोड़ा ब्रत
Jaunpur:उगते सूर्य को देख ब्रती महिलाओं ने अर्घ्य देकर तोड़ा ब्रत—-
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — क्षेत्र में ब्लाक के समीप शिवमंदिर के समीप स्थित पोखरे में छठी मैया की पूजा हर्षोल्लास के साथ सोमवार को सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर ब्रती महिलाओं ने पूजा सम्पन्न किया । यह पूजा संतान के सुख समृद्धि लम्बी उम्र आदि के लिए किया जाता है। छठी मैया की पूजा में ब्रत के पहले शुक्रवार को महिलाएं लौकी की सब्जी, भात खाती है और शनिवार के दिन रोटी खीर खाने के बाद रविवार को निराजल ब्रत रहकर सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पानी पीती है । यह ब्रत महिलाएं अपने नजदीक में सुबिधा अनुसार तालाब या नदी के किनारे जाकर पूजा किया जाता है क्योंकि ब्रती महिलाएं पानी में खड़ी रहकर सूर्य देव को उदय होने का इन्तजार करती है । पूजा के अवसर पर रीना सिंह, सीमा सिंह , हौसिला देवी, नितू सिंह, पूजा सिंह, पप्पी सिंह, रेखा सिंह, शकुन्तला सिंह, प्रियंका सिंह समेत सैकड़ों महिलाएं पूजा करने के लिए मौजूद रही ।