जौनपुर के रामपुर में जायसवाल आयरन स्टोर पर जीएसटी कमिश्नर ने छापा मारकर गहन जांच किया।
जौनपुर के रामपुर में जायसवाल आयरन स्टोर पर जीएसटी कमिश्नर ने छापा मारकर गहन जांच किया।
जौनपुर जिले के रामपुर बाजार में जीएसटी डिप्टी कमिश्नर ने बुधवार की रात जायसवाल आयरन स्टोर पर छापा मारकर संबंधित सभी कागजातों की जांच किया। दुकान मालिक का दावा है कि कमिश्नर जीएसटी समेत सभी कागजात वैध पाया है।
वाराणसी जीएसटी डिप्टी कमिश्नर अनिल कुमार ने अपने टीम के साथ रामपुर बाजार स्थित जायसवाल आयरन स्टोर पर छापा मारकर जीएसटी कागजात की जांच किया। कमिश्नर अपनी टीम के साथ बुधवार को सायंकाल 4:00 बजे से रात 8:30 बजे तक कागजात व गोदाम की जांच करने के पश्चात ही गये ।
इस बाबत दुकानदार शिवकुमार जायसवाल ने बताया कि हमारे दुकान व गोदाम पर स्थित माल व कागजात का मिलान करने के पश्चात सभी कागजात वैध पाया गया। जिसका हमें जांच रिपोर्ट देकर डिप्टी कमिश्नर वापस चलें गये। जांच के समय पुरे बाजार में हड़कंप मचा रहा।