Jaunpur:घर से निकला 15 वर्षिय बालक लापता

Jaunpur:घर से निकला 15 वर्षिय बालक लापता
जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर दुबान 15 वर्षिय बालक मोनू विश्वकर्मा पुत्र संतोष विश्वकर्मा रेंजर साइकिल से घर से निकला बालक लापता हो गया
बता दे रामपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर दुबान मोनू विश्वकर्मा जिसकी उम्र लगभग 15 वर्ष कल दिनांक 01-12-2023 सुबह 11बजे रेंजर साइकिल से निकला बालक लापता हो गया। पिता के तहरीर पर पुलिस गुमसुदगी दर्ज कर खोजबीन में जुटी।
परिजनों के अनुसार शुक्रवार समय लगभग11बजे घर से निकला अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है है जिस किसी भाई को यह बालक दिखे तो इस नम्बर 9956241737 पर सूचना देने की कृपा करें।