सावधान: हमलावर हो रहे छुट्टा पशु , ज़िम्मेदार मौन, सांड के आतंक से सहमे ग्रामीण, नगर में दहशत

सावधान: हमलावर हो रहे छुट्टा पशु , ज़िम्मेदार मौन,
सांड के आतंक से सहमे ग्रामीण, नगर में दहशत
रिपोर्ट-मोहम्मद अरसद
शाहगंज(जौनपुर)। शहर से लेकर गांव तक छुट्टा पशु किसानों व आम लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं।शहर में जहां छुट्टा पशुओं की वजह से आए दिन जाम लग रहा है,वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में छुट्टा पशु फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद छुट्टा पशुओं को रखने के लिए पशु आश्रय केंद्र बनवाए गए हैं।इससे लोगों को उम्मीद थी कि विचरण करने वाले पशुओं को पकड़कर पशु आश्रय केंद्र पहुंचाया जाएगा,लेकिन वर्तमान में बड़ी संख्या में छुट्टा पशु विचरण कर रहे हैं।ग्रामीण इन्हें हटाने का प्रयास करते हैं तो पशु उन्हें मारने के लिए दौड़ा लेते हैं।वहीं,ग्रामीण क्षेत्रों में छुट्टा पशुओं के चलते किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।पशु फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसानों को फसल बचाने के लिए जान हथेली पर रखकर खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है।
आखिर में लब्बोलुआब यही है कि जब भी खेतों की रखवाली या छुट्टा पशुओं को भगाने का प्रयास करें तो सुरक्षा का पूरा बन्दोबस्त स्वम् करें न कि सरकार के भरोसे रहें।