Jaunpur : संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव अरहर की खेत मे मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी,बरसठी थाना क्षेत्र का मामला

Jaunpur : संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव अरहर की खेत मे मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

अरहर के खेत में शव मिलने से सनसनी,परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल

रिपोर्ट–निशांत सिंह

बरसठी जौनपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के चतुर्भुजपुर(निकुम्भनपुर) गांव की एक महिला की अरहर के खेत में शव मिलने से सनसनी फैल गयी। शव को देखकर परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि पूजा सिंह पत्नी सौरव सिंह उम्र लगभग 22 वर्ष की शादी एक वर्ष पूर्व उपरोक्त गांव में सौरव के साथ हुई थी सौरव का बाइक एक्सीडेंट हो गया था तभी से वह विकलांग हो गया था अभी कुछ दिन पूर्व शादी का साल गिरह 17 नवम्बर को बहुत ही धूमधाम से मनाया गया था परिवार में सब कुछ अच्छा चल रहा था रविवार की रात लगभग 9-10 के बीच परिवार के संग खाना खाने के बाद पूजा ने बताया की अब हम सोने जा रहे है घर में बिना किसी से बताये पूजा शौच के लिये घर से बाहर निकली।लेकिन रात बीत जाने के बाद भी घर वापस नहीं आयी।रात में ही परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन उसका कही पता नहीं चल सका। जब सुबह शौच के लिये महिलाएं गयी तो देखा कि अरहर के खेत में पूजा का शव पड़ा हुआ था महिलाएं ने इसकी सूचना मृतका के घर वालों को दी।

पति सौरव ने विकलांग पैर से अरहर के खेत में आकर देखा तो हतप्रभ हो गया। इसी बीच घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक गोविन्द देव मिश्रा ने देखा तो शव के बगल में सल्फास का पुड़िया रखा गया था और मृतका का मोबाइल घटना स्थल से लगभग 200 मीटर दूर दूसरे खेत में मिला। शव को देखने के लिये आसपास के लोग भी मौके पर जुट गये। इस सन्दर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सल्फास को देखने से मामला संदिग्ध लग रहा है मौके पर डॉग स्क्वायड व फोरेनसिक टीम को बुलाया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पायेगा। सौरव तीन भाइओ में सबसे बड़ा था इनके पिता मुंबई में रहकर किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। मृतका का मायका राईपुर,सुरेरी है समाचार लिखें जाने तक मृतका के पिता बचाऊ सिंह भी आ गये थे। इस घटना कि सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी चोब सिंह भी मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update