उङाका दलो के वसूली की शिकायत कुलपति तक पहुंचा, कई कॉलेजों ने टीम पर पैसा मांगने की गोपनीय शिकायत

उङाका दलो के वसूली की शिकायत कुलपति तक पहुंचा,
कई कॉलेजों ने टीम पर पैसा मांगने की गोपनीय शिकायत
14 दिसंबर को टीमों का होगा कार्यकाल समाप्त
रिपोर्ट–मोहम्मद अरसद
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की यूजी पीजी की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं और उड़ाका दल परीक्षा केन्द्रो के निरीक्षण के दौरान पैसा के लिए दबाव देने की शिकायत कुलपति तक पहुंच गई है। मामले को कुलपति ने गंभीरता से लिया है।14 दिसंबर को उड़ाका दल के टीमों का कार्यकाल भी समाप्त होगा।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्नातक – परास्नातक की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं आधे से अधिक बिषयो के परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं ।
गाजीपुर जौनपुर की परीक्षाओं के निरीक्षण के लिए 6 टीमों का गठन किया गया था। लेकिन उड़ाका दलों की मनमानी करने की शिकायत कुलपति तक पहुंच गया हैं। बता दें कि मौखिक शिकायते की गई कि उड़ाका दल के टीमो का केन्द्रो पर जाकर लोगों को फर्जी धमकियां देते हुए पैसे की डिमांड करते हैं और 2 घंटे की परीक्षा में बच्चों को भी 20 मिनट से लेकर 30 मिनट तक चेकिंग के नाम पर परेशान करते हैं। सीसीटीवी कैमरे की खराबी बता कर धमकी देते हुए वसूली के लिए दबाव बनाते है और कालेजों के साथ भेदभाव करते है ।टीमों की काफी शिकायत हैं। काफी टीमे दूर दराज केन्द्रो पर नहीं जाते हैं। बल्कि विश्वविद्यालय के आसपास के केन्द्रो चक्कर लगाकर अपनी प्रक्रिया पूरी करते हैं। कई प्राचार्य शिक्षको ने कहा कि दो टीम भेदभाव तरीके से कॉलेज पर कार्रवाई कर रहे हैं । हालांकि मौखिक व मैसेजिंग शिकायत कुलपति से की गई है ,जिस पर उन्होंने काफी गंभीरता से संज्ञान लिया है । 14 दिसंबर को उड़ाका टीम का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और अपने कार्यकाल को बढ़ाने के लिए टीम के संयोजक लोग विश्वविद्यालय का चक्कर भी लगना शुरू कर दिए।