Jaunpur News : गांव के विकास कार्यो में बाधा बन रहे गांव के दबंग
Jaunpur News : गांव के विकास कार्यो में बाधा बन रहे गांव के दबंग
रिपोर्ट–निशांत सिंह
मछली शहर: स्थानीय विकास खंड के कुंवरपुर ग्राम सभा के (गंगा पुर) में ग्राम प्रधान द्वारा इंटरलॉकिंग व जल बहाव के लिए नाली बनवाई गई जिससे पूरे गांव का लाभ हो रहा था। तभी गांव के कुछ मनबढ़ किस्म के लोग लाल बहादुर यादव,श्री राम यादव,ओम प्रकाश यादव,व राजमणि ने मिल कर नाली को बंद कर दिया जिसका वीडियो भी वायरल हुआ। जब यह नाली बन्द हुई तो गांव के प्रजापति नन्हे लाल व उनके बस्ती वालो का पानी पूरी तरह बाधित हो गया और इन्टरलाकिं पर अब नाले का गंदा पानी भरा हुआ है। जब कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का सख्त आदेश है कि गंदगी किसी ऐसे सार्वजनिक जगहों पर न हो जिससे बीमारियां फैले लेकिन गंगापुर में इस गन्दगी के कारण अब जहरीले मच्छर फैल रहे बदबू उठ रही आस पास के लोगो का जीना मुहाल हो चुका है। जिसकी शिकायत पीड़ितों ने आई जी आर एस के तहत भी की लेकिन जिम्मेदार अधिकारियो के कानों में जू तक नही रेंग रहा। सब के सब लिपापोती कर सच्चाई को दबा रहे है। जब कि ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम प्रधान प्रेम बिहारी द्वारा सबको ध्यान में रखते हुए सरकारी पैसे से यह कार्य किया गया। अगर इस कार्य में बाधा पहुंचाना ही था दबंगो को तो जब कार्य शुरू हुआ तब ही यह काम रुकवा देना चाहिए था जब कि भाजपा सरकार में लोग ऐसे खुलेआम विकास कार्यो पर बाधा पहुंचा रहे है। पीड़ित दर दर की ठोकरे कहते फिर रहे है।