जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में रामपुर पुलिस ने एक वांछित दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
रामपुर थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह पुलिस बल के साथ रामपुर नहर पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चैकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाने का एक फरार दुष्कर्म का आरोपी नहर पुलिया के पास चाय पीने के लिए आ रहा है। पुलिस ने मुखबिर खास पर विश्वास करते हुए आरोपी का इंतजार किया। कुछ ही देर में एक युवक चाय की दुकान पर जाते हुए देखकर पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम सुल्तान मंसूरी पुत्र नूर हसन मंसूरी ग्राम धनन्जयपुर थाना रामपुर बताया। पुलिस ने पकड़े गए युवक के विषय में जब जानकारी किया तो रामपुर थाने में धारा-363, 366, 376 आईपीसी व ¾ पाक्सो एक्ट मुकदमा दर्ज था। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को थाने ले जाकर उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
वाहन चेकिंग के दौरान युवक की गिरफ्तारी में सब इंस्पेक्टर भगवान दास, कांस्टेबर राजा कुमार आदि शामिल रहे।
Jaunpur News : रामपुर पुलिस ने फरार चल रहे दुष्कर्म/पाक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Jai Singh
मेरा उद्देश्य है आपको ऐसी उपयोगी और प्रेरक सामग्री देना, जो आपके जीवन को नई दिशा दे। साथ ही, यह मंच आपकी आवाज़ को बुलंद करने का माध्यम है — जहाँ आपको मिलेंगी ताज़ा खबरें, रोजगार और शिक्षा से जुड़ी जानकारी, और नए भारत की बदलती आर्थिक तस्वीर पर सार्थक चर्चाएँ।
Related Posts


