जौनपुर में बकरी ने दिया अजीब मेमने को जन्म, देखने वालो की उमड़ी भीड़

जौनपुर में बकरी ने दिया अजीब मेमने को जन्म,देखने वालो की उमड़ी भीड़
रिपोर्ट–मोहम्मद अरसद
जौनपुर। केराकत स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत नुआंव गांव के दलित बस्ती में लालचंद नामक व्यक्ति की बकरी ने मंगलवार दोपहर को एक ऐसे मेमने को जन्म दिया, जिसका सिर आदमी के सिर से मिलता हुआ हैं। जिसे देखने के लिए दूर-दराज से लोग आ रहे हैं।
लालचंद ने बताया की मेमना दूध नहीं पी रहा हैं। जिससे चम्मच से घर के सदस्य द्वारा दूध पिलाया जा रहा हैं। वह मेमना चल फिर भी नहीं पा रहा है। बकरी का इस बार तीसरी व्यांत हैं। हालांकि गांव में कुछ लोग इसे भूत-प्रेत का चक्कर, तो कुछ लोग ईश्वर की माया, जिसे लेकर अलग-अलग चर्चा का माहौल बना हुआ हैं। पशु चिकित्सक गुलाब ने बताया की बकरी में कैल्सियम की कमी होने से मेमने के सिर की बनावट अजीब हो गई है। इसके जिंदा रहने की बहुत कम उम्मीद हैं। जो कुछ ही दिन जीवित रह सकता हैं।