Jaunpur News:चिकित्सक बने गरीबों के मसीहा,ठिठुरती ठंड में जरूरतमन्दों को पहुंचाई राहत
चिकित्सक बने गरीबों के मसीहा,ठिठुरती ठंड में जरूरतमन्दों को पहुंचाई राहत
रातों में निकल कर रोडवेज, रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर वितरण किया कम्बल
रिपोर्ट–मोहम्मद अरसद
शाहगंज(जौनपुर)। ऐसे ही डॉक्टरों को धरती का भगवान कहा जाता है।आज के समय मे भले ही कुछ डाक्टर सेवा छोड़ रुपये को वरीयता देते हों मगर आज भी ऐसे डाक्टर हैं जो मानवता और जरूरतमन्दों को सस्ता उपचार गरीबों को मुफ्त उपचार के साथ साथ जरूरतमन्दों को समय समय पर मदद कर मानवता की मिशाल पेश करते हैं। डॉक्टरों में से चर्म एवं स्किन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सीएस भारती, रेडिओलाजिस्ट डाक्टर फारूक अरशद, नवजात एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर देवी प्रसाद पुष्पजीवी, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अबुफैसल, एवं डाक्टर जावेद ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए रविवार की रात नव वर्ष की पूर्व संध्या पर रात अपने स्टाफ को रेलवे स्टेशन, रोडवेज, जेसीज चौक सहित अन्य स्थानों पर जा जा कर ठंड से ठिठुरते जरूरतमन्दों, रिक्शा चालकों, ठेला, खोमचे वालों को अच्छी क्वालिटी का मोटा कम्बल पहनाकर कड़कड़ाती ठंड रात में ठंड से राहत दिलाने का काम किया।जिसकी चहुँओर सराहना की जारही है।
इस सराहनीय कार्य को सुनकर लोगों के मुंह से बरबस यही निकलता है डॉक्टरों को यूं ही धरती का भगवान नही कहा जाता है।
सही देखा जाय तो दान की यही परिभाषा उचित लगती है जो एक हाथ से दिया जाय और दूसरे हाथ को पता न चले।
खैर कम्बल पाने से जरूरतमन्दों ने बहुत दुराएँ दी।