Jaunpur News:बैंक मैनेजर के पद पर अखिल चौरसिया का हुआ चयन क्षेत्र में खुशी की लहर

Jaunpur News:बैंक मैनेजर के पद पर अखिल चौरसिया का हुआ चयन क्षेत्र में खुशी की लहर
रिपोर्ट–अमित पांडेय
महराजगंज, (जौनपुर)थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम उदयभानपुर कोल्हुआ निवासी उ.प्र. ग्राम रोजगार सेवक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण चौरसिया के पुत्र अखिल चौरसिया का चयन बैंक पी ओ(ऑफिसर स्केल 1)पद पर होने से घर परिवार व पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल छा गया।
अखिल चौरसिया ने बताया कि दादा- दादी,माता- पिता व चाचा प्रेम नारायण चौरसिया के आशीर्वाद से मुझे यह सफलता मिली है ।
वही प्रेम नारायण चौरसिया ( जिला संयोजक प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन (जौनपुर) ने यह बताया कि “होनहार बिरवान के होत चीकने पात” अखिल बचपन से ही पढ़ने में होनहार था वर्तमान समय में प्रयागराज में अध्ययनरत था । इस अवसर पर पूर्व प्रधान बलराम चौरसिया, जिलाजीत चौरसिया(अध्यापक),संतोष मिश्रा,रंजीत चौरसिया,राजेश सिंह ,विनीत सिंह (महात्मा), धीरज सिंह आदि क्षेत्र वासियों ने बधाई दी है।