Jaunpur News:तीन शातिर चोर तीन अदद चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार

Jaunpur News:तीन शातिर चोर तीन अदद चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार
रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- पुलिस अधीक्षक डॉ० अजय पाल द्वारा अपराध व अपराधियों एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी केराकत गौरव शर्मा व राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक जलालपुर के निर्देशन में दिनांक 05.01.2024 को उ0नि0 रामनिवास मय हमराह कर्मचारीगणो के साथ चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में मौजूद थे तभी मुखबिरी सूचना के आधार पर ओइना नहर पुलिया के पास से तीन व्यक्ति को पकड लिया गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रदीप कुमार पुत्र लल्लन निवासी ग्राम जमसार थाना चन्दवक जौनपुर 2. अखिलेश गौतम उर्फ तुल्लुर पुत्र विजय कुमार निवासी ग्राम सिरकोनी गड़हर थाना जलालपुर जौनपुर 3. नीरज कुमार पुत्र स्व० जगधारी राम निवासी ग्राम दरवेशपुर थाना जलालपुर जौनपुर बताया जिनके कब्जे से तीन अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुई । उक्त चोरी के सम्बन्ध में पूर्व में थाना स्थानीय पर मु०अ०सं०- 340/23 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत है। बाद गिरफ्तारी व बरामदगी अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1- व0उ0नि0 रामनिवास थाना जलालपुर, जौनपुर
2- उ०नि० घनश्याम पाण्डेय थाना जलालपुर, जौनपुर। 3- हे०का० भानु प्रताप सिंह, हे०का लव कुमार सिंह, हे०का मानस तिवारी, हे०का० मनोज पादव हे०का० चन्दन तिवारी थाना जलालपुर, जौनपुर रहे।