चेयरमैन साहब हमहूँ के दियादा कम्बल: भीषण ठण्ड में कांपता दिखा गरीब ताराचन्द

चेयरमैन साहब हमहूँ के दियादा कम्बल:भीषण ठण्ड में कांपता दिखा गरीब ताराचन्द
रिपोर्ट–मोहम्मद अरसद
जौनपुर,केराकत।जहाँ एक तरफ सरकार गरीबों को लेकर चिंतित है और उनके लिए तमाम योजनायें चला रही है लोग योजनाओं का लाभ भी लेरहे हैं। वहीं नगर पंचायत केराकत के मोहल्ला सिपाह प्रथम वार्ड नम्बर 9 के निवासी ताराचन्द चौहान पुत्र स्वर्गीय बेचन चौहान 60 वर्ष ने अपनी गरीबी बताते हुवे कहा कि कांपत हई हम एक कम्बल भी कोई ना हमके दे थौ।
ए साहब एक कम्बल अगर हमहूँ के मिल जात त ठंड से हमहूँ बच जाइत हमके बहुत ठण्डा लगत हौ। हमरे वार्ड के सभासद तो दिखाई ही ना देत हउवन। इस गरीब नें इस भीषण ठंड से बचनें के लिए मीडिया के जरिये चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल से कम्बल की किया माँग।अब देखना है क्या इस गरीब को क्या मिल पायेगा कम्बल या कम्बल के लिए इधर उधर भटक ताही रहेगा।