अखिलेश को सरकार के द्वारा नामित अधिवक्ता बनाये जाने पर लोगों ने दिया बधाई

अखिलेश को सरकार के द्वारा नामित अधिवक्ता बनाये जाने पर लोगों ने दिया बधाई
जौनपुर के जिला अधिकारी अनुज कुमार झा के द्वारा थाना सरपतहां के छितमपट्टी गांव निवासी अखिलेश कुमार सिंह को ग्राम समाज नामिका वकील के रूप में शाहगंज तहशील में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चयनित किया गया।
इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इसी क्रम में अखिलेश कुमार सिंह के पिता स्व बेचई सिंह शाहगंज तहशील में अधिवक्ता के रूप में थे। हमने पिता जी के साथ रहकर विधि की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया।इसका श्रेय हमारे परम श्रद्धेय पिता जी को जाता है जिसकी वजह से मैं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जनपद जौनपुर के शाहगंज तहशील में ग्राम समाज नामिका वकील के रूप में हमें नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व शासकीय अधिवक्ता समर बहादुर यादव, भारत यादव, पूर्व बार अध्यक्ष लालता प्रसाद यादव, महन्थ यादव, बाबूराम यादव, बृजेश यादव, मनोज यादव, सुरेन्द्र सिंह , वीरेंद्र सिंह, उमेन्द्र सिंह सहित आदि अधिवक्ताओं आदि क्षेत्रीय लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दिया।